Humrahi

Atif Aslam

कुछ नहीं मांगू बस है मेरा एक सपना
दुनिया से क्या लेना देना, बस चाहिए एक अपनाना
हो ओ ओ धड़कन, ख्वाइश, बारिश, बुंदेन और हो कोई अपान
उसे मिलाके मौसम बदले और लगे सब अपना

मैं कहां और मेरे ख्याल कहा, तेरी याद है पर मिसाल कहां
बात बनती नहीं बनाने से, रीत है यही जमाने से
अब के जो पलट के देखो, सेहमी सी हैं रही
थे मेरे सपनों को खामोशी से बुलाये
दिल से जो दुआ दे, वैसा है मेरा हमराही
मीठी सी साजा दे ऐसा है मेरा हमराही
हो ओ ओ धड़कन, ख्वाइश, बारिश, बुंदेन और हो कोई अपान
उसे मिलाके मौसम बदले और लगे सब अपना

हो ओ ओ, मेरी चाहतो का सवाल जहां, उसके प्यार की मिसाल वह
बात बनती नहीं बनाने से, रीत है यही जमाने से
अब के जो पलट के देखो, सेहमी सी हैं रही
थे मेरे सपनों को खामोशी से बुलाये
दिल से जो दुआ दे, वैसा है मेरा हमराही
मीठी सी साजा दे ऐसा है मेरा हमराही
हो ओ ओ धड़कन, ख्वाइश, बारिश, बुंदेन और हो कोई अपना
उसे मिलाके मौसम बदले और लगे सब अपना
हो ओ ओ हो ओ ओ आ आ आ
धड़कन, ख्वाहिश, बारिश, बुंदेन और हो कोई अपना
उसे मिलाके मौसम बदले और लगे सब अपना
दिल से जो दुआ दे, वैसा है मेरा हमराही, हमराही

Curiosidades sobre a música Humrahi de Atif Aslam

Em quais álbuns a música “Humrahi” foi lançada por Atif Aslam?
Atif Aslam lançou a música nos álbums “Meri Kahani” em 2007 e “Atif Aslam Greatest Hits” em 2019.

Músicas mais populares de Atif Aslam

Outros artistas de Folk