Zulfon Ki Ghata Lekar

Babul, Raja Mehdi Ali Khan

आ आ आ आ
ओ ओ ओ ओ

ज़ुल्फ़ों की घटा लेकर सावन की परी आई
ज़ुल्फ़ों की घटा लेकर सावन की परी आई

बरसेगी तेरे दिलपर हँस हँस के जो लहराई
बरसेगी तेरे दिलपर हँस हँस के जो लहराई

ज़ुल्फ़ों की घटा लेकर

मचले हुए इस दिल में अरमान हज़ारों हैं
मचले हुए इस दिल में अरमान हज़ारों हैं

बेताब निगाहों में तूफ़ान हज़ारों हैं
बेताब निगाहों में तूफ़ान हज़ारों हैं
तुझसे ना बिछड़ने की तुझसे ना बिछड़ने की
इस दिलने कसम खाई

ज़ुल्फ़ों की घटा लेकर सावन की परी आई
बरसेगी तेरे दिलपर हँस हँस के जो लहराई
ज़ुल्फ़ों की घटा लेकर

आती हो तो आँखों में बिजली सी चमकती है
आती हो तो आँखों में बिजली सी चमकती है

शायद ये मोहब्ब्त है, आँखों से छलकती है
शायद ये मोहब्ब्त है, आँखों से छलकती है

छोडूं ना तेरा दामन छोडूं ना तेरा दामन
मैं हूँ तेरा सौदाई

बरसेगी तेरे दिलपर हँस हँस के जो लहराई

ज़ुल्फ़ों की घटा लेकर

Curiosidades sobre a música Zulfon Ki Ghata Lekar de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Zulfon Ki Ghata Lekar” de Asha Bhosle?
A música “Zulfon Ki Ghata Lekar” de Asha Bhosle foi composta por Babul, Raja Mehdi Ali Khan.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock