Har Ghadi

BIMAL KASHYAP, NIKHIL KAMATH

चाहे न मिलो तुम कभी
चाहे हो जाओ अजनबी
तेरे दिल में रहूँगा मैं फिर भी

हर घडी हर घडी हर घडी
हर घडी हर घडी हर घडी

हो लगे हिचकिया जब कभी
तुझे याद मैं आऊँगी
आह बनके दिल में तेरे रहूँगी

हर घडी हर घडी हर घडी
हर घडी हर घडी हर घडी

आए हो हो हो
कभी जभी तुम ज़रा सा
मुस्कुराओगे हसी में तुम अपनी
हमेशा मुझको पाओगे

हां कभी जभी तुम ज़रा सा मुस्कुराओगे
हसी में तुम अपनी हमेशा मुझको पाओगे
समझ लेना जब भी
तेरी होगी आँखे नम
तसुव्वर में चेहरा मेरा
दिखेगा सनम दिखेगा सनम

जब रात के दस बजे
तुम चाँद को देखोगे
तुम्हे दुरी तड़पायेगी मेरी

हर घडी हर घडी हर घडी
हर घडी हर घडी हर घडी

चाहे भीड़ में रहो या तनहा रहो
चाहे तुम लबों से मेरा नाम न कहो

चाहे भीड़ में रहो या तनहा रहो
चाहे तुम लबों से मेरा नाम न कहो
फ़साने मे ज़िक्र तेरा आ ही जायेगा
संग बीता हर लम्हा याद आएगा
याद आएगा हो

कोई गीत जब गाओगे
मुझे लफ्ज़ो में पाओगे
मेरे बिन अधूरी लगेगी ज़िन्दगी

हर घडी हर घडी हर घडी
हर घडी हर घडी हर घडी

चाहे न मिलो तुम कभी (हां हां हां)
चाहे हो जाओ अजनबी (हां हां हां)
तेरे दिल में रहूँगा में फिर भी (हां हां हां)

हर घडी हर घडी हर घडी
हर घडी हर घडी हर घडी (हां हां हां)

Curiosidades sobre a música Har Ghadi de Asha Bhosle

Quando a música “Har Ghadi” foi lançada por Asha Bhosle?
A música Har Ghadi foi lançada em 2021, no álbum “Asha Bhosle - The Legend'S Diary”.
De quem é a composição da música “Har Ghadi” de Asha Bhosle?
A música “Har Ghadi” de Asha Bhosle foi composta por BIMAL KASHYAP, NIKHIL KAMATH.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock