Zindagi Hasin Hai Ye

AVINASH VYAS, RAJA MEHDI ALI KHAN, Raja Mehdi Ali Khan

ज़िन्दगी हसीन है ये
ज़िन्दगी हसीन है
ज़िन्दगी से प्यार कर
मैं हु तेरी ज़िन्दगी
मुझपे एतबार कर
मुझपे एतबार कर
ज़िन्दगी हसीन है ये
ज़िन्दगी हसीन है
ज़िन्दगी से प्यार कर
मैं हु तेरी ज़िन्दगी
मुझपे एतबार कर
मुझपे एतबार कर

कितनी हँसी है देख ले
उजड़े चमन की ये कली
कितनी हँसी है देख ले
उजड़े चमन की ये कली
मेरे चमन में आ
घुली तेरे चमन की ये कली
चाहती हू मै इसे
तू भी इसको प्यार कर
मुझपे एतबार कर
मुझपे एतबार कर
ज़िन्दगी हसीन है
ये ज़िन्दगी हसीन है
ज़िन्दगी से प्यार कर
मैं हु तेरी ज़िन्दगी
मुझपे एतबार कर
मुझपे एतबार कर

तू तो मेरे साजन की
एक छोटी सी तस्वीर है
तू आँखों की रोशनी
तू मेरी तक़दीर है
प्रीत मेरी बार बार
कहती है पुकार कर
मुझपे एतबार कर
मुझपे एतबार कर
ज़िन्दगी हसीन है
ये ज़िन्दगी हसीन है
ज़िन्दगी से प्यार कर
मैं हु तेरी ज़िन्दगी
मुझपे एतबार कर
मुझपे एतबार कर

मैंने तुम्हारे प्यार को
आज आजमा लिया
हँसते एक राज़ को
सीने में छुपा लिया
तुम न गले लगा सके
मैंने गले लगा लिया
तुम न गले लगा सके
मैंने गले लगा लिया
मेरी जित हो गयी
आज तुझसे हर कर
मुझपे एतबार कर
मुझपे एतबार कर
ज़िन्दगी हसीन है
ये ज़िन्दगी हसीन है
ज़िन्दगी से प्यार कर
मैं हु तेरी ज़िन्दगी
मुझपे एतबार कर
मुझपे एतबार कर
ज़िन्दगी हसीन है
ये ज़िन्दगी हसीन है

Curiosidades sobre a música Zindagi Hasin Hai Ye de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Zindagi Hasin Hai Ye” de Asha Bhosle?
A música “Zindagi Hasin Hai Ye” de Asha Bhosle foi composta por AVINASH VYAS, RAJA MEHDI ALI KHAN, Raja Mehdi Ali Khan.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock