Zara Bachke Shikari Shikar Karna
ज़रा बच के शिकारी शिकार करना
ज़रा बच के शिकारी शिकार करना
नैना जाने हुमारे भी वॉर करना
नैना जाने हुमारे भी वॉर करना
ज़रा बच के शिकारी शिकार करना
हो ज़रा बच के
किसी की सोख अदा देख कर दिल ना जलाओ
ख़ाके चल की हवा
क्यू मचलता है भला
जा रे जा ओ दीवाने तेरी भूल है
जा रे जा ओ दीवाने तेरी भूल है
दिल हुमारे लिए बेकरार करना
ज़रा बच के शिकारी शिकार करना
ज़रा बच के शिकारी शिकार करना
नैना जाने हुमारे भी वॉर करना
नैना जाने हुमारे भी वॉर करना
ज़रा बच के शिकारी शिकार करना
हो ज़रा बच के
फूल से गाल भी है रेशमी बाल भी है
आज तो बिखरे हुए ज़ुलफ के जल भी है
फूल से गाल भी है रेशमी बाल भी है
आज तो बिखरे हुए जुल्फ के जल भी है
बात माने ना माने हुमारी मगर
बात माने ना माने हुमारी मगर
काम अपना है तो होशियार करना
ज़रा बच के शिकारी शिकार करना
ज़रा बच के शिकारी शिकार करना
नैना जाने हुमारे भी वॉर करना
नैना जाने हुमारे भी वॉर करना
ज़रा बच के शिकारी शिकार करना
हो ज़रा बच के
जान प्यारी है अगर यू ना फिर देखो इधर
देख कर तीरे नज़र मार दे हम जो अगर
जान प्यारी है अगर यू ना फिर देखो इधर
देख कर तीरे नज़र मार दे हम जो अगर
उमर भर चोट खाकर तड़प्ता रहे
उमर भर चोट खाकर तड़प्ता रहे
भूल जाए हसीनो से प्यार करना
ज़रा बच के शिकारी शिकार करना
ज़रा बच के शिकारी शिकार करना
नैना जाने हुमारे भी वॉर करना
नैना जाने हुमारे भी वॉर करना
ज़रा बच के शिकारी शिकार करना
हो ज़रा बच के