Yeh To Hai Mere Diwanon Ka Mohalla

Asha Bhosle

तौबा तौबा जी अल्लाह अल्लाह
सितम है वल्लाह
ये तो है मेरे दीवानो का मौहल्ला
ये खो खो खाँसे, वो हंस के फँसे
कोई आयेज कोई पिच्चे पिच्चे चला तौबा
है तौबा मेरे अल्लाह

दे रहा है दिल कोई, दे रहा है जान
होंठो को दबके घुरे मुए बेईमान
दे रहा है दिल कोई, दे रहा है जान
होंठो को दबके घुरे मुए बेईमान
ये तीखी मुच्च वेल, वो लंबी दादी वेल
मुझसे माइट हुए है मसल्लाह
तौबा तौबा तौबा अल्लाह अल्लाह

तोड़ा तोड़ा माँगे सब दर्द-ए-जिगर
मेरा बस चले तो दे डू सबको ज़हर
तोड़ा तोड़ा माँगे सब दर्द-ए-जिगर
मेरा बस चले तो दे डू सबको ज़हर
आँखे नचाए कोई, सिटी बजाए कोई
दिल मेरा धात ये मचाए हल्ला
तौबा तौबा तौबा अल्लाह अल्लाह

गालिया ही ख़ाके मज़ा आए जिन्हे
बातो से शरम कैसे आए उन्हे
गालिया ही ख़ाके मज़ा आए जिन्हे
बातो से शरम कैसे आए उन्हे
करके तिरच्चि निगाहे, रोके हुए है राहे
कैसे च्छुडौऊ आशिक़ो से पल्ला
तौबा तौबा तौबा अल्लाह अल्लाह
सितम है वल्लाह
ये तो है मेरे दीवानो का मौहल्ला
ये खो खो खाँसे, वो हंस के फँसे
कोई आयेज कोई पिच्चे पिच्चे चला तौबा
है तौबा मेरे अल्लाह

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock