Yeh Mera Dil Pagal Hai [Jhankar]
ये मेरा दिल तो पागल है
कहे तेरा ही आँचल है
जो बादल है
ये मेरा दिल तो पागल है
कहे बिजली तेरे पैरों की पायल है
जहाँ भी मैं देखु जहा जाऊँ
तेरा कोई रूप ही पाऊँ
सूरज तेरा चेहरा किरणे तेरी निगाहें
जहाँ भी मैं देखु जहा जाऊँ
तेरा कोई रुप ही पाऊँ
सूरज तेरा चेहरा किरणे तेरी निगाहें
हमारी जो मोहब्बत है (आ आ आ)
अटल ऐसे है ये जैसे (आ आ आ)
वो परबत है
चली जो ये तेज हवा है
मुझे लगा तूने छुआ है
राहें लगती है मुझको तेरी फ़ैली बाहें
चली जो ये तेज हवा है
मुझे लगा तूने छुआ है
राहें लगती है मुझको तेरी फ़ैली बाहें
सुनो कहता ये झरना है (ला ला ला, आ आ आ)
मुझे तुम बिन न जीना है (आ आ आ)
न मरना है
ये मेरा दिल तो पागल है (हा हा हा हा हा हा)
कहे तेरा ही आँचल है (आ आ आ)
जो बादल है