Yeh Kaun Hai Jiske Aane Se

Shakeel Badayuni

ये कौन है जिसने आने से
सूरज की किरण शरमाई है
ये कौन है जिसने आने से
सूरज की किरण शरमाई है

ये किसके बदन के शोलो ने
पानी में आग लगाई है
ये किसके बदन के शोलो ने
पानी में आग लगाई है
ये कौन है जिसके आने से
ये ठंडी पवन लहराई है
ये कौन है जिसके आने से
ये ठंडी पवन लहराई है
ये किसके मचलते गीतो ने
मौजो को तड़प सिखलाई है
ये किसके मचलते गीतो ने
मौजो को तड़प सिखलाई है

ये किसकी नशीली जोल्फो की
परछाई पड़ी है लहरो पर
ये किसकी नशीली जोल्फो की
परछाई पड़ी है लहरो पर
आकाश पे एक बादल भी नही
नादिया मे घटा घिर आई है
आकाश पे एक बादल भी नही
नादिया मे घटा घिर आई है

आ हा हा
आ हा हा हो हो
ये कौन खड़ा है मौजो में
तूफान लिए अरमानो का
ये कौन खड़ा है मौजो में
तूफान लिए अरमानो का
है लाज से दिल पानी पानी
ये किससे नज़र टकराई है
है लाज से दिल पानी पानी
ये किससे नज़र टकराई है
ये किसके बदन के शोलो ने
पानी में आग लगाई है
ये किसके मचलते गीतो ने
मौजो को तड़प सिखलाई है
ये कौन है जिसने आने से
सूरज की किरण शरमाई है

Curiosidades sobre a música Yeh Kaun Hai Jiske Aane Se de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Yeh Kaun Hai Jiske Aane Se” de Asha Bhosle?
A música “Yeh Kaun Hai Jiske Aane Se” de Asha Bhosle foi composta por Shakeel Badayuni.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock