Yeh Ankhen Jhuki Jhuki Si
ये आंखे ये आंखे झुकी झुकी सी
ये सांसे रुकी रुकी सी
ये आंखे झुकी झुकी सी
ये सांसे रुकी रुकी सी
आज कुछ पाना भी है हाय
आज कुछ खोना भी है हाय
आज की रात जवा जज्बात
है क्या बात न पूछो
न पूछो तौबा तौबा (न पूछो तौबा तौबा)
न पूछो तौबा तौबा (न पूछो तौबा तौबा)
न जाने अब क्या होगा (न जाने अब क्या होगा)
क्या होगा हाय क्या होगा (क्या होगा हाय क्या होगा)
ये आंखे ये आंखे झुकी झुकी सी (ये आंखे ये आंखे झुकी झुकी सी)
ये सांसे रुकी रुकी सी (ये सांसे रुकी रुकी सी)
हो हो हो हो हो हो
कल थे जो अजनबी
आज सब कुछ है वो
इस नए मोड़ पे
जाने क्या हाल हो
ये दील नादान नहीं पहचान
नए अरमान न पूछो
न पूछो तौबा तौबा (न पूछो तौबा तौबा)
न पूछो तौबा तौबा (न पूछो तौबा तौबा)
न जाने अब क्या होगा (न जाने अब क्या होगा)
क्या होगा हाय क्या होगा (क्या होगा हाय क्या होगा)
ये आंखे ये आंखे झुकी झुकी सी (ये आंखे ये आंखे झुकी झुकी सी)
ये सांसे रुकी रुकी सी (ये सांसे रुकी रुकी सी)
इक नए प्यार से
दिल की दुनिया सजी
हर कुंवारी तमन्ना
आज दुल्हन बनी
नए अंदाज़ भड़कते साज
ये दिल के राज़ पूछो
न पूछो तौबा तौबा (न पूछो तौबा तौबा)
न पूछो तौबा तौबा (न पूछो तौबा तौबा)
न जाने अब क्या होगा (न जाने अब क्या होगा)
क्या होगा हाय क्या होगा (क्या होगा हाय क्या होगा)
ये आंखे ये आंखे झुकी झुकी सी (ये आंखे ये आंखे झुकी झुकी सी)
ये सांसे रुकी रुकी सी (ये सांसे रुकी रुकी सी)