Yaad Teri Zindagi Ka Saaz Ban Kar

GHULAM MOHAMMED, SARDAR MALIK, SHAKEEL BADAYUNI

मैं तेरी शम्मा हूँ
ऐ कैसा तू परवाना है
तुझको दीवाना जो कहता है वो
दीवाना है

याद तेरी ज़िन्दगी का
याद तेरी ज़िन्दगी का
साज़ बन कर रह गयी
साज़ बन कर रह गयी
याद तेरी ज़िन्दगी का
दिल की हर धड़कन तेरी
दिल की हर धड़कन तेरी
आवाज़ बन कर रह गयी
साज़ बन कर रह गयी
याद तेरी ज़िन्दगी का

तू उधर नौशाद है और
मैं तड़पती हूँ इधर
तू उधर नौशाद है और
मैं तड़पती हूँ इधर
हो सके अब तक न दुनिया
क्या हकीकत की खबर
नाम पाकर भी मुहब्बत
राज़ बन कर रह गयी
साज़ बन कर रह गयी
याद तेरी ज़िन्दगी का

क्यों भला धड़के मेरा दिल
इश्क के अंजाम से
क्यों भला धड़के मेरा दिल
इश्क के अंजाम से
याद करता है ज़माना
मुझको तेरे नाम से
हर अदा मेरी तेरा
अंदाज़ बन कर रह गयी
साज़ बन कर रह गयी
याद तेरी ज़िन्दगी का
साज़ बनकर रह गयी
साज़ बनकर रह गयी
याद तेरी ज़िन्दगी का

Curiosidades sobre a música Yaad Teri Zindagi Ka Saaz Ban Kar de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Yaad Teri Zindagi Ka Saaz Ban Kar” de Asha Bhosle?
A música “Yaad Teri Zindagi Ka Saaz Ban Kar” de Asha Bhosle foi composta por GHULAM MOHAMMED, SARDAR MALIK, SHAKEEL BADAYUNI.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock