Us Raat Ki Subah Na Hone Doon - Do Ustad / Soundtrack Version

Verma Malik

उस रात की सुबह न होने दो
जिस रात में दिलबर साथ रहे
उस रात की सुबह न होने दो
जिस रात में दिलबर साथ रहे
मेरा दिल ये दुआएं मांग रहा
मेरा दिल ये दुआएं मांग रहा
वो रात हमेशा रत रहे
उस रात की सुबह न होने दो

सूरज और चाँद के चेहरे पे
सूरज और चाँद के चेहरे पे
मैं अपना आँचल फैला दू
और रोक लू वक़्त की धड़कन को
हर तरफ अँधेरे बिखरा दू
उस काली रात के परदे में
उस काली रात के परदे में

परदे की न कोई बात रहे
मेरा दिल ये दुआएं मांग रहा
वो रात हमेशा रात रहे
उस रात की सुबह न होने दो

मैं दुब के उनकी आँखों में
मैं दुब के उनकी आँखों में
वो पहली मोहब्बत मांगूंगी
सब कुछ अपना देकर उनको
इक रात की जन्नत मांगूंगी
मैं प्यार मुकमल कर लुंगी
मैं प्यार मुकमल कर लुंगी
मेरे बस में अगर हालात रहे
मेरा दिल ये दुआएं मांग रहा
वो रात हमेशा रात रहे
उस रात की सुबह न होने दो

बहो से लिपट कर छू लू गी
बहो से लिपट कर छू लू गी
उनके दिल उनके दिल की गहराइयो को
आपने नग्मों से भर दू गी
मैं परसो की तन्हाइयो को
कदमो मैं उम्र गुजरू जो
कदमो मैं उम्र गुजरू जो
मेरे हाथ मैं उनका हाथ रहे
मेरा दिल ये दुआएं मांग रहा
वो रात हमेशा रात रहे
उस रात की सुबह न होने दो

Curiosidades sobre a música Us Raat Ki Subah Na Hone Doon - Do Ustad / Soundtrack Version de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Us Raat Ki Subah Na Hone Doon - Do Ustad / Soundtrack Version” de Asha Bhosle?
A música “Us Raat Ki Subah Na Hone Doon - Do Ustad / Soundtrack Version” de Asha Bhosle foi composta por Verma Malik.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock