Tumhen Pa Ke Humne Jahan Pa Liya

Ravi, Shakeel Badayuni

तुम्हे पाके हमने जहाँ पा लिया है
तुम्हे पाके हमने जहाँ पा लिया है
ज़मीं तो ज़मीं आसमां पा लिया है
तुम्हे पाके हमने जहाँ पा लिया है
तुम्हे पाके हमने

मिटा ना सकेगी जिसे अब खीज़ा भी
जला ना सकेंगी जिसे बिजलियाँ भी
मोहब्बत का वो आशियाँ पा लिया है
तुम्हे पाके हमने जहाँ पा लिया है
तुम्हे पाके हमने

जमाने के गम प्यार मे ढल गए है
जमाने के गम प्यार मे ढल गए है
उम्मीदों के लाखों दिए जल गए है
उम्मीदों के लाखों दिए जल गए है
के जबसे तुम्हे मेहराबाँ पा लिया है

तुम्हे पाके हमने जहाँ पा लिया है (तुम्हे पाके हमने जहाँ पा लिया है)
तुम्हे पाके हमने (तुम्हे पाके हमने)

जहाँ से मोहब्बत की राहे मिली है
वहीं से मेरी गर्दिशे थम गई है

ना बिछड़ेंगे हम कारवाँ पा लिया है (ना बिछड़ेंगे हम कारवाँ पा लिया है)
तुम्हे पाके हमने जहाँ पा लिया है (तुम्हे पाके हमने जहाँ पा लिया है)
तुम्हे पाके हमने (तुम्हे पके हुँने)

Curiosidades sobre a música Tumhen Pa Ke Humne Jahan Pa Liya de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Tumhen Pa Ke Humne Jahan Pa Liya” de Asha Bhosle?
A música “Tumhen Pa Ke Humne Jahan Pa Liya” de Asha Bhosle foi composta por Ravi, Shakeel Badayuni.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock