Tumhe Ham Yad Karate Hai

Tanvir Naqvi, Sajjad Hussain

तुम्हे हम याद करते हैं
तुम्हे हम याद करते हैं
कहाँ हो तुम कहाँ हो तुम
यही फ़रियाद करते हैं
तुम्हे हम याद करते हैं
तुम्हे हम याद करते हैं

लुटा कर अपनी दुनिया हम
चले हैं तेरी महफ़िल से
लुटा कर अपनी दुनिया हम
चले हैं तेरी महफ़िल से
ख़ुशी में जो गुज़ारा वो
ज़माना याद करते हैं
तुम्हे हम याद करते हैं
तुम्हे हम याद करते हैं

उम्मीदें हैं न खुशियाँ हैं
उमंगें हैं न अरमान हैं
उम्मीदें हैं न खुशियाँ हैं
उमंगें हैं न अरमान हैं
तुम्हारे ग़म से अब दिल का
जहां आबाद करते हैं
तुम्हे हम याद करते हैं
तुम्हे हम याद करते हैं
कहाँ हो तुम कहाँ हो तुम
यही फ़रियाद करते हैं
तुम्हे हम याद करते हैं
तुम्हे हम याद करते हैं

Curiosidades sobre a música Tumhe Ham Yad Karate Hai de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Tumhe Ham Yad Karate Hai” de Asha Bhosle?
A música “Tumhe Ham Yad Karate Hai” de Asha Bhosle foi composta por Tanvir Naqvi, Sajjad Hussain.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock