Tum Pyare Ho Balam Mohe Pran Se

Madan Bharati

तुम प्यारे हो बलम मोहे प्राण से
तुम प्यारे हो बलम मोहे प्राण से
मैंने माँगा है तुम्हे भगवान से
मैंने माँगा है तुम्हे भगवान से
तुम प्यारे हो बलम मोहे प्राण से
तुम प्यारे हो बलम मोहे प्राण से
मैंने माँगा है तुम्हे भगवान से
मैंने माँगा है तुम्हे भगवान से

रंग में तेरे मैंने रंग ली चुनरिया
रंग में तेरे मैंने रंग ली चुनरिया
तेरे हवाले
ये बाली उमरिया
सपने अधूरे
हुए आज पुरे
सपने अधूरे
मेरे हुए आज पुरे
क्यों न नाचूँ गाउ मैं गुमान से
झूम झूम के
कहूँगी मैं जहाँ से
झूम झूम के कहूँगी मैं जहाँ से
मैंने माँगा है
तुम्हे भगवान से
मैंने माँगा है
तुम्हे भगवान से

चलूँगी ऐसे मैं जीवन की राहों में
चलूँगी ऐसे मैं जीवन की राहों में
जैसे नदिया
किनारों की बाहों में
चाहे जग रूठे
साथ न छूटे
चाहे जग रूठे रुठे साथ न छूटे
मिट जाउंगी अब तो तेरे नाम पे
पिया पूछ लो
ज़मीं आसमान से
पिया पूछ लो ज़मीं आसमान से
मैंने माँगा है तुम्हे भगवान से
मैंने माँगा है तुम्हे भगवान से
तुम प्यारे हो बलम मोहे प्राण से
तुम प्यारे हो बलम मोहे प्राण से
मैंने माँगा है तुम्हे भगवान से
मैंने माँगा है तुम्हे भगवन से

Curiosidades sobre a música Tum Pyare Ho Balam Mohe Pran Se de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Tum Pyare Ho Balam Mohe Pran Se” de Asha Bhosle?
A música “Tum Pyare Ho Balam Mohe Pran Se” de Asha Bhosle foi composta por Madan Bharati.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock