Tum Mere Main Teri

Bharat Vyas, C Ramchandra

तुम मेरे मैं तेरी
तेरी चरण कमल की चोरी
जनम जनम की तेरी पुजारिन
लायी भर के तेरा प्यार सलोने सैन्यं
मुझको करो स्वीकार
तुम मेरे मैं तेरी

एक प्राण दो तन हैं हमारे
जुग जुग से हम साथी
एक प्राण दो तन हैं हमारे
जुग जुग से हम साथी
संग संग हैं ऐसे पिया हम
जैसे दीया और बाती
आशा मिली आशा मिली
नई कलियाँ खिली
देखो जीवन में आई बहार
सलोने सैन्यं
मुझको करो स्वीकार
तुम मेरे मैं तेरी

बीती दुःख की वो अंधियारी घड़ियाँ
ज्योत सुहाग से चमके
बीती दुःख की वो अंधियारी घड़ियाँ
ज्योत सुहाग से चमके
हाथों में कंगना खन खन करे मेरे माथे की बिंदिया दमक
सब दुखड़े भूलें सब ढूकड़े भूलें
गोदी में झूलें सपनों का ये संसार
सलोने सैन्यं मुझको करो स्वीकार
तुम मेरे मैं तेरी

Curiosidades sobre a música Tum Mere Main Teri de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Tum Mere Main Teri” de Asha Bhosle?
A música “Tum Mere Main Teri” de Asha Bhosle foi composta por Bharat Vyas, C Ramchandra.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock