Tum Badi Khubsoorat Ho

Fazil Nida, R D Burman, Vitthalbhai Patel

हम्म ख़ूबसूरत हो

ख़ूबसूरत हो
तेरी हर अदा है हसि
नज़र न लग जाये कही
अरे तेरी हर अदा है हसी हसी
नज़र न लग जाये कही
आरज़ू हो ज़रुरत हो
तुम बड़ी ख़ूबसूरत हो
ख़ूबसूरत हो
तेरी हर अदा है हसि
नज़र न लग जाये कही
आरज़ू हो ज़रुरत हो
तुम बड़ी ख़ूबसूरत हो
ख़ूबसूरत हो

गालों पे दिल कातिल
आँखें तेरी पैमाने
यह होंठ तेरे अंगूरी
जो देखि हो दीवाने
हाय गालों पे दिल कातिल
आँखें तेरी पैमाने
यह होंठ तेरे अंगूरी
जो देखि हो दीवाने

चाहत हो नजाकत हो
तुम बड़ी ख़ूबसूरत हो
ख़ूबसूरत हो
तेरी हर अदा है हसि
नज़र न लग जाये कही
आरज़ू हो ज़रुरत हो
तुम बड़ी ख़ूबसूरत हो
ख़ूबसूरत हो

मेरा दिल यह कहता है
तेरे दिल में प्यार की हलचल
छोडो यह लाज के बंधन
लहराने दो यह आँचल
मेरा दिल यह कहता है
तेरे दिल में प्यार की हलचल
छोडो यह लाज के बंधन
लहराने दो यह आँचल

सपना हो हक़ीक़त हो
तुम बड़ी ख़ूबसूरत हो
ख़ूबसूरत हो

हो ओ ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला

आजी दिल की जुबां नहीं होती
बाते करती है निगाहे
मेरी ख़ामोशी का मतलब
कोई थाम ले मेरी बाहें
आजी दिल की जुबां नहीं होती
बाते करती है निगाहे
मेरी ख़ामोशी का मतलब
कोई थाम ले मेरी बाहें
शरारत हो क़यामत हो
तुम बड़े ख़ूबसूरत हो
ख़ूबसूरत हो

तेरी हर अदा है हसी हसी
नज़र न लग जाये कही
आरज़ू हो ज़रुरत हो
तुम बड़ी ख़ूबसूरत हो
ख़ूबसूरत हो

Curiosidades sobre a música Tum Badi Khubsoorat Ho de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Tum Badi Khubsoorat Ho” de Asha Bhosle?
A música “Tum Badi Khubsoorat Ho” de Asha Bhosle foi composta por Fazil Nida, R D Burman, Vitthalbhai Patel.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock