Tujhse Nazar Milane Mein
तुझसे नज़र मिलाने में, घूमके फिर शरमाने में
देर लगी बस इतनी सी, हाथ से दिल के जाने में
तुझसे नज़र मिलाने में, घूमके फिर शरमाने में
देर लगी बस इतनी सी, हाथ से दिल के जाने में
तुझसे नज़र मिलाने में
प्यार का मौसम आ ही गया, गुपचुप फूल खिला ही गया
मस्त हवा के झोंके में, आँचल था लहरा ही गया
झूमके आने जाने में
ओ तुझसे नज़र मिलाने में, घूमके फिर शरमाने में
देर लगी बस इतनी सी, हाथ से दिल के जाने में
तुझसे नज़र मिलाने में
तू रु तू रु तू रु तू रु ला ला ला ला आ आ आ
तीर-ए-नज़र ने काम किया, दिल का चैन हराम किया
फिर भी दुश्मन दुनिया ने, दिल को ही बदनाम किया
फैली बात ज़माने में
ओ तुझसे नज़र मिलाने में, घूमके फिर शरमाने में
देर लगी बस इतनी सी, हाथ से दिल के जाने में
तुझसे नज़र मिलाने में
पलक उठाते बात बढ़ी, जान पे अपनी आन पड़ी
हमपे जो गुज़री हम जानें, दिन तो है छोटा रात बड़ी
आके आए न जाने में
ओ तुझसे नज़र मिलाने में, घूमके फिर शरमाने में
देर लगी बस इतनी सी, हाथ से दिल के जाने में
तुझसे नज़र मिलाने में घूमके फिर शरमाने में
देर लगी बस इतनी सी, हाथ से दिल के जाने में
तुझसे नज़र मिलाने में