Tujhe Maroongi Phoolon Ki Maar

Khaiyyaam, Fazli Nida

कच्ची कली सी उम्र
ये शोखी जनाब की
फूलो में जगमगाती है
बोतल शराब की

तुझे मारूँगी
तुझे मारूँगी
तुझे मारूँगी फूलो की मार सजना
तुझे मारूँगी फूलो की मार सजना
मैं हूं सारी की सारी हां
मैं हूं सारी की सारी बहार सजना
तुझे मारूँगी
तुझे मारूँगी फूलो की मार सजना

चंपा हो मोतिया हो
जुही हो गुलाब हो
अरे तुमको जहा से
देखे सरफा शबाब हो

महकी चमेली से महके मोहल्ला
महकी चमेली से
महकी चमेली से महके मोहल्ला
कोई फूल तोड़े तो हो जाए हल्ला
कोई फूल तोड़े तो हो जाए हल्ला
मेरे पीछे है
मेरे पीछे है
तुझसे हज़ार सजना
तुझे मारूँगी
तुझे मारूँगी फूलो की मार सजना
मैं हूं सारी की सारी बहार सजना
तुझे मारूँगी

मौसम हसीन होते है
हाय दुश्मन जमाल के
अरे इस रस भरी जवानी को
रखिये सम्भाल के

मेरी तोल चांदी मेरा मोल सोना
मेरी तोल चांदी
मेरी तोल चांदी मेरा मोल सोना
मैं सस्ती दुकानों का महंगा खिलौना
मैं सस्ती दुकानों का महंगा खिलौना
मेरी कीमत है
मेरी कीमत है सारा बाजार सजना
तुझे मारूँगी
तुझे मारूँगी फूलो की मार सजना
मैं हूं सारी की सारी बहार सजना
तुझे मारूँगी

शीशे सा जिस्म है के
सुराही भरी हुई
अरे देखा है जबसे तुझको
हाय हाय तबीयत हरी हुई

जवानी की रातें मोहब्बत की घड़ियां
जवानी की रातें
जवानी की रातें मोहब्बत की घड़ियां
संभल के पिरोना ये फूलों की लड़ियां
संभल के पिरोना ये फूलों की लड़ियां
चुपे होते है
चुपे होते है के फूलों में हार सजना
तुझे मारूँगी
तुझे मारूँगी फूलो की मार सजना
मैं हूं सारी की सारी हा
मैं हूं सारी की सारी बहार सजना
तुझे मारूँगी फूलो की मार सजना
तुझे मारूँगी फूलो की मार सजना

Curiosidades sobre a música Tujhe Maroongi Phoolon Ki Maar de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Tujhe Maroongi Phoolon Ki Maar” de Asha Bhosle?
A música “Tujhe Maroongi Phoolon Ki Maar” de Asha Bhosle foi composta por Khaiyyaam, Fazli Nida.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock