Tujhe Khanjar Se Maroon

ASAD BHOPALI, LAXMIKANT PYARELAL

तुझे खंज़र से क्या मारू
एक नजर है काफी
तुझे खंज़र से क्या मारू
एक नजर है काफी
मेरे सजना सुन तेरी
खता की नहीं है माफ़ी
तुझे खंज़र से क्या मारू
एक नजर है काफी
तुझे जिन्दा कैसे
छोड़ू होगी ना इंसाफी
तुझे खंज़र से क्या मारू
एक नजर है काफी

मै कौन हु ये जान ले
अच्छी तरह पहचान ले
पहले हाय
पहले कभी देखा तो है
ये कहदे इतना मान ले
जुल्फे भी है लहराई सी
आँखे भी है शरमाई सी
ये हुस्न और ये बाँकपन
उसपे कमर बलखाई सी
और फिर मर मिटने को
ये बाली उम्र है काफी
तुझे खंज़र से क्या मारू
एक नजर है काफी
मेरे साजन सुन
तेरी खता की नहीं माफ़ी
तुझे खंज़र से क्या मारू
एक नजर है काफी

ओ रा त के मेहमान आ दिल में
है क्या अरमान आ
जुबा हा
डूबा बात कर दुश्वार
की वो आज है आसन आ
तेरे गले लग जाऊंगी
काम अपना भी कर जाऊंगी
तस्कीन भी दूँगी तुझे
दिल भी तेरा तड़पाऊंगी
तेरे सितम का आज भी मेरे दिल पे
असर है बाकि
तुझे खंज़र से क्या मारू
एक नजर है काफी

Curiosidades sobre a música Tujhe Khanjar Se Maroon de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Tujhe Khanjar Se Maroon” de Asha Bhosle?
A música “Tujhe Khanjar Se Maroon” de Asha Bhosle foi composta por ASAD BHOPALI, LAXMIKANT PYARELAL.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock