Thande Thande Paani Se Nahana

ANANDSHI BAKSHI, Ravindra Jain

हो ठन्डे ठन्डे पानी से नहाना चाहिए
हो हो ठन्डे ठन्डे पानी से नहाना चाहिए

गाना आये या ना आये गाना चाहिए

हाँ अरे गाना आये या ना आये गाना चाहिए (अरे गाना आये या ना आये गाना चाहिए)

ओ पुत्तर ठन्डे ठन्डे पानी से नहाना चाहिए
गाना आये या ना आये गाना चाहिए

अरे गाना आये या ना आये गाना चाहिए (अरे गाना आये या ना आये गाना चाहिए)

बेटा बजाओ ताली गाते हैं हम कव्वाली
बजने दो एक तारा छोडो ज़रा फव्वारा
ये बाल्टी उठाओ ढोलक इससे बनाओ

बैठे हो क्या ये लेकर ये घर है या है theatre
Picture नहीं है जाना बाहर नहीं है आना

ओ mummy को भी अन्दर बुलाना चाहिए

तेरी mummy को भी अन्दर बुलाना चाहिए (mummy को भी अन्दर बुलाना चाहिए)

गाना आये या न आये गाना चाहिए धुत

अरे गाना आये या न आये गाना चाहिए (अरे गाना आये या न आये गाना चाहिए)

तुम मेरी हथकडी हो तुम दूर क्यों खड़ी हो
तुम भी ज़रा नहालो दो चार गीत गा लो
दामन हो क्यों बचाती
अरे दुःख सुख के हम हैं साथी

छोड़ो हटो अनादी मेरी भिगोदी साड़ी
तुम कैसे बेशरम हो बच्चों से कोई कम हो

Mummy को तो लड़ने का बहाना चाहिए

चुप बे शैतान

Mummy को तो लड़ने का बहाना चाहिए (Mummy को तो लड़ने का बहाना चाहिए)

गाना आये या न आये गाना चाहिए हाँ

अरे गाना आये या न आये गाना चाहिए
ए ए हो हो हो हो

लम्बी ये ठान छोडो तौबा है जान छोडो
ये गीत है अधूरा करते हैं काम पूरा
अब शोर मत करो जी सुनते हैं सब पडोसी
होय कह दो पड़ोसियों से क्या झांकें न खिड़कियों से
दरवाज़ा खटखटाया लगता है कोई आया
अरे कह दो के आ रहे हैं साहब नहा रहे हैं
हो ओ ओ

Mummy को तो daddy से छुड़ाना चाहिए
अब तो mummy को daddy से छुड़ाना चाहिए

गाना आये या न आये गाना चाहिए

अरे गाना आये या ना आये गाना चाहिए (अरे गाना आये या ना आये गाना चाहिए)

ओ पुत्तर ठन्डे ठन्डे पानी से नहाना चाहिए
हो ठन्डे ठन्डे पानी से नहाना चाहिए

गाना आये या न आये गाना चाहिए (गाना आये या न आये गाना चाहिए)
अरे गाना आये या न आये गाना चाहिए (अरे गाना आये या न आये गाना चाहिए)

Curiosidades sobre a música Thande Thande Paani Se Nahana de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Thande Thande Paani Se Nahana” de Asha Bhosle?
A música “Thande Thande Paani Se Nahana” de Asha Bhosle foi composta por ANANDSHI BAKSHI, Ravindra Jain.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock