Suniye Kahiye Kahiye
सुनिए
कहिये कहिये
सुनिये सुनिए
कहिये कहिये ना
सुनिये कहते सुनते
बातों बातों में प्यार
हो जाएगा
सुनिए
कहिये कहिये
सुनिये सुनिए
कहिये कहिये ना
सुनिये कहते सुनते
बातों बातों में प्यार
हो जाएगा
प्यार हो जाएगा
ये पहली नज़र का
उफ़ क्या असर है
तुम्हारी कसम डगमगाए से हम है
ला ला ला ला ला रा ला ला ला रा ला ला रा ला
नहीं जिसपे काबू
ये है कैसा जादू
मेरे लिए तो सच भी भरम है
सुनिये
कहिये कहिये
सुनिये सुनिये
कहिये कहिये ना
सुनिये कहते सुनते
बातो बातों में प्यार
हो जाएगा
प्यार हो जाएगा
घटा चाँद बिजली
बरखा पवन में
शामिल हो तुम मेरी हर कल्पना में
तारीफ़ मेरी इतनी करो ना
उड़ने लगूं मै कही आसमा में
सुनिये
कहिये कहिये
सुनिये सुनिए
कहिये हा हा
सुनिये कहते सुनते
बातो बातों में प्यार
हो जाएगा
प्यार हो जाएगा
तुम्हारी अदा है
वो सबसे जुदा है
चाहा है तुमको इसी वास्ते
हम बेखबर है
तुम बेसबर हो
उसपे है देखो नए रास्ते
सुनिये
कहिये कहिये
सुनिये सुनिए
कहिये कहिये
सुनिये कहते सुनते
बातो बातों में प्यार
हो जाएगा
प्यार हो जाएगा
सुनिये
कहिये कहिये
सुनिये सुनिए
कहिये कहिये
सुनिये कहते सुनते
बातो बातों में प्यार
हो जाएगा
प्यार हो जाएगा