Sooni Sooni Lag Rahi Hai Chandni

Farooq Qaiser

सुनी सुनी लग रही है, चाँदनी तेरे बगैर
सुनी सुनी लग रही है, चाँदनी तेरे बगैर
आ भी जा, बेचैन है ये ज़िंदगी

धीरे धीरे जल रही है, चाँदनी तेरे बगैर
धीरे धीरे जल रही है, चाँदनी तेरे बगैर
आ भी जा, बेचैन है ये ज़िंदगी
सुनी सुनी लग रही है

ये मोहब्बत की नवाजिश, ये तेरी नज़रे करम
तूने ऐसे मोड़ पे, लाके मुझे छोड़ा सनम
दर्दे दिल दर्दे जिगर, है आज भी तेरे बगैर
धीरे धीरे जल रही है, चाँदनी तेरे बगैर
आ भी जा, बेचैन है ये ज़िंदगी
धीरे धीरे जल रही है

रात दिन तेरा तस्सवुर, रात दिन तेरा ख़याल
फिर वही शिकवे, शिकायत
फिर वही दिल का सवाल
जानेमन मैं क्या कहु
क्या है कमी तेरे बगैर

सुनी सुनी लग रही है, चाँदनी तेरे बगैर (ओ आ)
आ भी जा, बेचैन है ये ज़िंदगी

हाए धीरे धीरे जल रही है, चाँदनी तेरे बगैर
आ भी जा, बेचैन है ये ज़िंदगी
सुनी सुनी लग रही है (सुनी सुनी लग रही है)

Curiosidades sobre a música Sooni Sooni Lag Rahi Hai Chandni de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Sooni Sooni Lag Rahi Hai Chandni” de Asha Bhosle?
A música “Sooni Sooni Lag Rahi Hai Chandni” de Asha Bhosle foi composta por Farooq Qaiser.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock