Sansein Behki

SAMEER SEN, DILIP SEN

आ आ आ
साँसे बहकी दहका अंगारा
साँसे बहकी दहका अंगारा
मुझको जान लो, मुझको पहचान लो
बाबा रे बाबा रे
मुझको जान लो, मुझको पहचान लो
बाबा रे बाबा रे
साँसे बहकी दाहका अंगारा
मुझको जान लो, मुझको पहचान लो
बाबा रे बाबा रे

हा हा हा हु ला ला ला
हा हा हा
कभी उड जाऊ बनके मैं तितली
कभी बन जाऊ मैं घटा की बिजली
कभी बनू पानी की बूंदे, कभी बनू जलता अंगारा
आई वाहा आँधी मैं जहा से निकली
आई वाहा आँधी मैं जहा से निकली
जानेमन दिलरुबा
जान लो मैं हू क्या, मैं हू क्या
साँसे बहकी बहका अंगारा
मुझको जान लो, मुझको पहचान लो
बाबा रे बाबा रे

मैं तो जो भी चाहू वो दिखौ करके
पीछे ना हटु मैं दुनिया से डर के
पूरे होंगे सपने मेरे मैने तो बस इतना जाना
जाएगा नसीबा बचके किधर से
जाएगा नसीबा बचके खिधर से
कोई रोकेगा क्या अब मेरा रास्ता, रास्ता
साँसे बहकी दहका अंगारा
मुझको जान लो, मुझको पहचान लोहा हा हा
मुझको जान लो, मुझको पहचान लोहा हा हा
बाबा रे बाबा रे (ओ ओ )
झन्न झूला हो हो हो

Curiosidades sobre a música Sansein Behki de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Sansein Behki” de Asha Bhosle?
A música “Sansein Behki” de Asha Bhosle foi composta por SAMEER SEN, DILIP SEN.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock