Rote Rote Naina

Vijay Anand

रोते रोते रैना रोते रोते नैना
ओ रोते रोते रैना रोते रोते नैना
रोते रोते रैना रोते रोते नैना
रोते रोते थके दोनों
चंदा मुस्कुराये
रोते रोते रैना रोते रोते नैना

ज़िन्दगी की बेवफाई की
कहानी क्या सुनाये
औरों की तो बातें छोड़ो
अपनों से धोखा खाये
ज़िन्दगी की बेवफाई की
कहानी क्या सुनाये
औरों की तो बातें छोड़ो
अपनों से धोखा खाये
खिला खिला फूल है
पर कांटों से भरा
ओ रोते रोते रैना रोते रोते नैना
ओ रोते रोते थके दोनों
चंदा मुस्कुराये

रागिनी हो छोटे से
घुँघरू में कैदी जैसे
अपने ही सपनो के
घेरे में हो कैदी वैसे
रागिनी हो छोटे से
घुँघरू में कैदी जैसे
अपने ही सपनो के
घेरे में हो कैदी वैसे
सपनो के राजा ओ खोलो पिंजरा
ओ रोते रोते रैना रोते रोते नैना
ओ रोते रोते थके दोनों
चंदा मुस्कुराये

कहता है दिल मेरा
राही कोई आएगा
उजड़ी है नगरी
ये खुशिया वो लाएगा
कहता है दिल मेरा
राही कोई आएगा
उजड़ी है नगरी
ये खुशिया वो लाएगा
ज़रा सी आशा है
निराशा भी है ज़रा
ओ रोते रोते रैना रोते रोते नैना
ओ रोते रोते थके दोनों
चंदा मुस्कुराये
रोते रोते नैना
रोते रोते नैना

Curiosidades sobre a música Rote Rote Naina de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Rote Rote Naina” de Asha Bhosle?
A música “Rote Rote Naina” de Asha Bhosle foi composta por Vijay Anand.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock