Roj Roj Aankhon Tale

GULZAR, RAHUL DEV BURMAN

रोज़ रोज़ आँखों तले एक ही सपना चले
रोज़ रोज़ आँखों तले एक ही सपना चले
रात भर काजल जले, आँख में जिस तरह
ख़्वाब का दिया जले
रोज़ रोज़ आँखों तले एक ही सपना चले
रात भर काजल जले, आँख में जिस तरह
ख़्वाब का दिया जले

जबसे तुम्हारी नाम की मिसरी होंठ से लगायी है
मीठा सा ग़म है, और मीठी सी तन्हाई है
जबसे तुम्हारी नाम की मिसरी होंठ से लगायी है
मीठा सा ग़म है, और मीठी सी तन्हाई है
मीठा सा ग़म है, और मीठी सी तन्हाई है
रोज़ रोज़ आँखों तले एक ही सपना चले
रात भर काजल जले, आँख में जिस तरह
ख़्वाब का दिया जले

छोटी सी दिल की उलझन है ये सुलझा दो तुम
छोटी सी दिल की उलझन है ये सुलझा दो तुम
जीना तो सीखा है मरके, मरना सिखा दो तुम
छोटी सी दिल की उलझन है ये सुलझा दो तुम
जीना तो सीखा है मरके, मरना सिखा दो तुम
रोज़ रोज़ आँखों तले
रोज़ रोज़ आँखों तले एक ही सपना चले
रात भर काजल जले, आँख में जिस तरह
रोज़ रोज़ आँखों तले एक ही सपना चले
रोज़ रोज़ आँखों तले एक ही सपना चले

आँखों पर कुछ ऐसे तुमने ज़ुल्फ़ गिरा दी है
आँखों पर कुछ ऐसे तुमने ज़ुल्फ़ गिरा दी है
बेचारे से कुछ ख़्वाबोन की नींद उड़ा दी है
बेचारे से कुछ ख़्वाबोन की नींद उड़ा दी है
रोज़ रोज़ आन्खोन तले (रोज़ रोज़ आँखों तले एक ही सपना चले)

Curiosidades sobre a música Roj Roj Aankhon Tale de Asha Bhosle

Quando a música “Roj Roj Aankhon Tale” foi lançada por Asha Bhosle?
A música Roj Roj Aankhon Tale foi lançada em 2016, no álbum “MasterWorks - Asha Bhosle”.
De quem é a composição da música “Roj Roj Aankhon Tale” de Asha Bhosle?
A música “Roj Roj Aankhon Tale” de Asha Bhosle foi composta por GULZAR, RAHUL DEV BURMAN.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock