Radha Ke Pyare Krishina Kanhai
हो हो हो हो हो
राधा के प्यारे
कृष्ण कन्हाई
तेरी दुहाई
तेरी दुहाई
हम भी हैं तेरे
कुछ तो दया कर
लाखों की तूने
बिगड़ी बनाई
राधा के प्यारे
तू उनका है कोई न जिनका
हो जग सागर है मैं तिनका
तूफ़ान से आज बचा ले
ओ मेरे पाहन काले
फ़रियाद मैं ले कर
तेरे द्वार आई
कृष्ण कन्हाई
मोरे कृष्ण कन्हाई
हम भी हैं तेरे
कुछ तो दया कर
लाखों की तूने
बिगड़ी बनाई
राधा के प्यारे
संसार का तू है राजा
ओ निरधन के काम भी आ जा
प्रीतम का साथ न छूटे
बेक़स की आस न टूटे
मैं आशा की कलियाँ
चरनों में लाई
कृष्ण कन्हाई
मोरे कृष्ण कन्हाई
हम भी हैं तेरे
कुछ तो दया कर
लाखों की तूने
बिगड़ी बनाई
राधा के प्यारे