Pighalta Hua Ye Sama

JAVED AKHTAR, BHUPEN HAZARIKA

पिघलता हुआ ये समा
हवाओ मे ये नर्मिया
पिघलता हुआ ये समा
हवाओ मे ये नर्मिया
फिजाओ मे घुलता नशा
ये हम आ गये है कहा

है जैसे धुला आस्मा
है फुलो भरी वादिया
है जैसे धुला आस्मा
है फुलो भरी वादिया
नदी गुनगुनाती हुई
ये हम आ गये है कहा

है फुलो ही, के किस्म की
महक ये तेरे जिस्म की

आवारा और मस्त हवा
इसमे है अंदाज़ तेरा

ये नदिया की लहरे है
या तेरा रेशमी आचल
जैसे लहराता है लहराता है
लहराता है

है जैसे धुला आस्मा
है फुलो भरी वादिया
नदी गुनगुनाती हुई
ये हम आ गये है कहा

किसको ये पूछे कोई
किसको ये पूछे कोई
तितलिया इतनी है चंचल क्यू
हा भवरे है हर पल बेकल क्यू

हे तितलिया इतनी है चंचल क्यू
भवरे है हर पल बेकल क्यू
तुमको पता हो तुम ही कहो

तेरे मेरे जैसा प्यार इनको भी है
इनको भी है
प्यार इनको भी है
प्यार इनको भी है
प्यार इनको भी है

पिघलता हुए ये समा(पिघलता हुए ये समा)
हवाओ मे ये नर्मिया
फिजाओ मे घुलता नशा
ये हम आ गये है कहा

Curiosidades sobre a música Pighalta Hua Ye Sama de Asha Bhosle

Quando a música “Pighalta Hua Ye Sama” foi lançada por Asha Bhosle?
A música Pighalta Hua Ye Sama foi lançada em 2016, no álbum “MasterWorks - Asha Bhosle”.
De quem é a composição da música “Pighalta Hua Ye Sama” de Asha Bhosle?
A música “Pighalta Hua Ye Sama” de Asha Bhosle foi composta por JAVED AKHTAR, BHUPEN HAZARIKA.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock