Pankhida O Pankhida

PANKAJ BHATT, SHYAM RAJ

पंकिड़ा हो पंकिड़ा
पंकिड़ा हो पंकिड़ा
पंकिड़ा हा हा हा
पंकिड़ा तू मोतियो की ला बाहर रे
पंकिड़ा तू मोतियो की ला बाहर रे
मेरे मीट का मई करूँगा सिंगर रे
हो मेरे मीट का
मैं करूँगा सिंगर रे
पंकिड़ा तू सजना की नज़र तू उतार रे
पंकिड़ा तू सजना की नज़र तू उतार रे
जिनके दिल में मेरे लिए इतना प्यार रे
जिनके दिल में मेरे लिए इतना प्यार रे
पंकिड़ा हो पंकिड़ा
पंकिड़ा हो पंकिड़ा

हो जाके काली घटा को चुरा के ले आ
उनकी प्यारी से आँखो में काजल लगा
उनकी ज़ुल्फो में चंदन की खुसबू बसा
उनके नाज़ुक से हाथो में मेहंदी रचा
कंगना लाओ झुमका लाओ बिंदिया लाओ रे
कंगना लाओ झुमका लाओ बिंदिया लाओ रे
मेरे मीट का मैं करूँगा सिंगर रे
हो मेरे मीट का मैं करूँगा सिंगर रे
पंकिड़ा हो पंकिड़ा पंकिड़ा
पंकिड़ा हो पंकिड़ा पंकिड़ा
दूर अब से कोई सितारा तुला
उनके माथे पे किस्मत का तारा सज़ा
उनको हर घाम की धूप से जाके बचा
उनकी लंबी उमर हो कर ये दुआ
कंगना नहीं झुमका नहीं सजना लाओ रे
कंगना नहीं झुमका नहीं सजना लाओ रे
जिनके दिल में मेरे लिए इतना प्यार रे
जिनके दिल में मेरे लिए इतना प्यार रे
पंकिड़ा हो पंकिड़ा
पंकिड़ा हो पंकिड़ा

मेरी आँखो में तेरे ही सूरत रहे
मेरे साथ सदा तू सलामत रहे
धड़कने मेरी हर पल दुआ ये करे
ज़िंदगी तेरी ख़ुसीयो की जन्नत रहे
मेरी प्रीत मेरी वफ़ा तेरे साथ रे
मेरी प्रीत मेरी वफ़ा तेरे साथ रे
कितना खूबसूरत ये एतबार रे
कितना खूबसूरत ये एतबार रे
पंकिड़ा तू मोतियो की ला बाहर रे
पंकिड़ा तू सजना की नज़र तू उतार रे
मेरे मीट का मैं करूँगा सिंगर रे
जिनके दिल में मेरे लिए इतना प्यार रे
पंकिड़ा हो पंकिड़ा
पंकिड़ा हो पंकिड़ा
पंकिड़ा हो पंकिड़ा
पंकिड़ा हो पंकिड़ा

Curiosidades sobre a música Pankhida O Pankhida de Asha Bhosle

Quando a música “Pankhida O Pankhida” foi lançada por Asha Bhosle?
A música Pankhida O Pankhida foi lançada em 2016, no álbum “Suron Ki Mallika - Asha Bhosle”.
De quem é a composição da música “Pankhida O Pankhida” de Asha Bhosle?
A música “Pankhida O Pankhida” de Asha Bhosle foi composta por PANKAJ BHATT, SHYAM RAJ.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock