O Mere Sona Re Sona

Majrooh Sultanpuri, R D Burman

ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना रे
दे दूँगी जान जुदा मत होना रे
मैंने तुझे ज़रा देर में जाना
हुआ कुसूर खफा मत होना रे
मैंने तुझे ज़रा देर में जाना
हुआ कुसूर खफा मत होना रे
ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना

ओ मेरी बांहों से निकालके
तू अगर मेरे रास्ते से हट जाएगा
तो लहराके
मेरा साया तेरे तन से लिपट जाएगा
तुम छुड़ाओ लाख दामन
छोटे हैं कब ये अरमां
की मैं भी साथ रहूँगी रहोगे जहां
ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना रे
दे दूँगी जान जुदा मत होना रे
मैंने तुझे ज़रा देर में जाना
हुआ कुसूर खफा मत होना रे
ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना

ओ मियाँ हमसे न छिपाओ
वो बनावट की सारी अदाएं लिए
की तुम इसपे हो इतराते
की मैं पीछे हूं सौ इल्तिज़ाएं लिए
जी मैं खुश हूँ मेरे सोना
झूठ है क्या
की मैं भी साथ रहूँगी रहोगे जहां
ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना रे
दे दूँगी जान जुदा मत होना रे
मैंने तुझे ज़रा देर में जाना
हुआ कुसूर खफा मत होना रे
ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना

ओ फिर हमसे न उलझना
नहीं लत और उलझन में पड़ जाएगी
ओ पछताओगी कुछ ऐसे
की ये सूराखि लबों की उतर जाएगी
ये सज़ा तुम भूल न जाना
प्यार को ठोकर मत लगाना
की चला जाऊंगा फिर मैं न जाने कहाँ
ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना रे
दे दूँगी जान जुदा मत होना रे
मैंने तुझे ज़रा देर में जाना
हुआ कुसूर खफा मत होना रे
मैंने तुझे ज़रा देर में जाना
हुआ कुसूर खफा मत होना रे
ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना रे

Curiosidades sobre a música O Mere Sona Re Sona de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “O Mere Sona Re Sona” de Asha Bhosle?
A música “O Mere Sona Re Sona” de Asha Bhosle foi composta por Majrooh Sultanpuri, R D Burman.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock