O Mere Gudde Raja

NADEEM SAIFI, SAMEER ANJAAN, SHRAVAN RATHOD

अरे ओ मेरे गुड्डे राजा तुझे कैसे प्यार सिखाऊ
ओ मेरे गुड्डे राजा तुझे कैसे प्यार सिखाऊ
या तू सयाना बन जा या मैं गुडिया बन जाऊ
या तू सयाना बन जा या मैं गुड़ियाँ बन जाऊ
ये प्यार का रोग बुरा है कैसे तुझको समझाऊ
ये प्यार का रोग बुरा है कैसे तुझको समझाऊ
मैं दिल लगा के तुझसे बेमौत ना मर जाऊ
मैं दिल लगा के तुझसे बेमौत ना मर जाऊ
अरे ओ मेरे गुड्डे राजा हा

क्यूँ मुझसे ऑंखे चुराता है, चुराता है
पलकें शर्म से झुकाता है, झुकाता है
भोला हूँ मैं नादान हूँ इन बातों से अनजान हूँ
अरे आ मेरे राम भरोसे तूझको मैं दिल में बिठाऊ
या तू सयाना बन जा या मैं गुड़िया बन जाऊ
या तू सयाना बन जा या मैं गुड़िया बन जाऊ
ओ मेरे गुड्डे राजा तुझे किसे प्यार सिखाऊ हां

बचके कहाँ मुझसे जाएगा तू जाएगा
कैसे तू पीछा छुड़ाएगा छुड़ाएगा
क्यों है मेरे (क्या रे) आगे खड़ी,(अरे अरे) पीछे मेरे क्यों है पड़ी
अरे आ तेरी सोई सोई धडकन में प्यास जगा दूँ
या तू सयाना बन जा या मैं गुड़िया बन जाऊ
या तू सयाना बन जा या मैं गुड़िया बन जाऊ
ये प्यार का रोग बुरा है (आई आई आइयो) कैसे तुझको समझाऊ (आगया )
मैं दिल लगा के तुझसे बेमौत ना मर जाऊ
या तू सयाना बन जा या मैं गुड़िया बन जाऊ

Curiosidades sobre a música O Mere Gudde Raja de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “O Mere Gudde Raja” de Asha Bhosle?
A música “O Mere Gudde Raja” de Asha Bhosle foi composta por NADEEM SAIFI, SAMEER ANJAAN, SHRAVAN RATHOD.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock