O Jane Jaan Ek Muddat Ke Baad Yaha Aa

Rajendra Krishan

ओ ओ जाने जा एक मुदत के बाद यहाँ
आ तो गये हो मगर कहो जी
इतने दिन तुम रहे कहा
ओ ओ जाने जा एक मुदत के बाद यहाँ
आ तो गये हो मगर कहो जी
इतने दिन तुम रहे कहा
ओ ओ जाने जा

कुछ मिलने की ख़ुशी भी है ओहो
कुछ न मिलने का गम
देख रहे थे कबसे प्यारे
राह तुम्हारी हम
आज तुम्हे हम दिखलायेंगे
अपने दिल के सब अरमा
ओ ओ जाने जा एक मुदत के बाद यहाँ
आ तो गये हो मगर कहो जी
इतने दिन तुम रहे कहा
ओ ओ जाने जा

देख तुम्हे उम्मीद हुई अहां
कि मिलेगी अब मंज़िल
वरना प्यार की राहों में थी
मुश्किल ही मुश्किल
कदम कदम पर देखे हमने
यहाँ मौत के ही सामा
ओ ओ जाने जा एक मुदत के बाद यहाँ
आ तो गये हो मगर कहो जी
इतने दिन तुम रहे कहा
ओ ओ जाने जा

आया है तो कुछ कह ले ओहो
कुछ सुन भी ले सनम
करे ये जाति रत ईशारे
बिछड न जाये हम
और कहु क्या ख़ुशी के मारे
चुप है प्यार की आज ज़ुबा
ओ ओ जाने जा एक मुदत के बाद यहाँ
आ तो गये हो मगर कहो जी
इतने दिन तुम रहे कहा
ओ ओ जाने जा

Curiosidades sobre a música O Jane Jaan Ek Muddat Ke Baad Yaha Aa de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “O Jane Jaan Ek Muddat Ke Baad Yaha Aa” de Asha Bhosle?
A música “O Jane Jaan Ek Muddat Ke Baad Yaha Aa” de Asha Bhosle foi composta por Rajendra Krishan.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock