Neend Udegi Tera Chain Udega

Hasrat Jaipuri, Ravindra Jain

नींद उडेगी तेरी चैन उड़ेगा
नींद उडेगी तेरी चैन उड़ेगा
दिल को लगाके तुझे कुछ ना मिलेगा
कुछ ना मिलेगा कुछ ना मिलेगा

यू दिल लगाने से पहले डरो ना
जी हुस्न वालो पे तोहमत भरो ना
यह हुस्न जिसपे महाबान होगा
अल्लाह कसम उसपे कुर्बान होगा
अल्लाह कसम उसपे कुर्बान होगा
प्यार की रुत में जो प्यार ना करेगा
प्यार की रुत में जो प्यार ना करेगा
वो क्या जिएगा उसे कुछ ना मिलेगा

दिल को लगाके तुझे कुछ ना मिलेगा

पहले तो हुस्न के नज़ारे लूट लेंगे
फिर दे दे दे के सहारे लूट लेंगे
पहले तो हुस्न के नज़ारे लूट लेंगे
फिर दे दे दे के सहारे लूट लेंगे

लूटने की लज़्ज़त लूटे वही जाने
लूटने की लज़्ज़त लूटे वही जाने
अंजाम सोचे ना आशिक़ दीवाने
अंजाम सोचे ना आशिक़ दीवाने
मिट के हसीनो पे कुछ तो जिएगा
मिट के हसीनो पे कुछ तो जिएगा
यूही जिया तो तुझे कुछ ना मिलेगा
यूही जिया तो तुझे कुछ ना मिलेगा

मीठी मीठी बातो में तू जो फासेगा
मीठी मीठी बातो में तू जो फासेगा
दिल को लगाके तुझे कुछ ना मिलेगा
कुछ ना मिलेगा कुछ ना मिलेगा

माना सावन बरस भी जाए
लेकिन सारे बरस तरसाए
माना सावन बरस भी जाए
लेकिन सारे बरस तरसाए
हाथो में तेरी जो हम हाथ देंगे
हाथो में तेरी जो हम हाथ देंगे
वादा रहा उमर भर साथ देंगे
यह वादा रहा उमर भर साथ देंगे

साथ मिलेगा पर गम भी मिलेगा
साथ मिलेगा पर गम भी मिलेगा
सुख पल भर का हमे बड़ा दुख देगा

तेरा कोई दुख अब तेरा ना रहेगा
मुझको पता है यह दिल लूट के रहेगा
दिल ना दिया तो तुझे कुछ ना मिलेगा

Curiosidades sobre a música Neend Udegi Tera Chain Udega de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Neend Udegi Tera Chain Udega” de Asha Bhosle?
A música “Neend Udegi Tera Chain Udega” de Asha Bhosle foi composta por Hasrat Jaipuri, Ravindra Jain.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock