Nazar Se Dil Men Samane Wale

Sahir Ludhianvi

नज़र से दिल में समाने वाले ओ ओ
नज़र से दिल में समाने वाले
मेरी मोहब्बत तेरे लिए है
नज़र से दिल में समाने वाले
मेरी मोहब्बत तेरे लिए है
नज़र से दिल में समाने वाले
मेरी मोहब्बत तेरे लिए है
नज़र से दिल में समाने वाले
वफ़ा की दुनिया में आनेवाले
वफ़ा की दौलत तेरे लिए है
नज़र से दिल में समाने वाले

खड़ी हूँ मैं तेरे रास्ते में ओ ओ
खड़ी हूँ मैं तेरे रास्ते में
जवान उम्मीदों के फूल लेकर
खड़ी हूँ मैं तेरे रास्ते में
जवान उम्मीदों के फूल लेकर
महकती ज़ुल्फ़ों बहकती नज़रों
की गर्म ज़न्नत तेरे लिए है
महकती ज़ुल्फ़ों बहकती नज़रों
की गर्म ज़न्नत तेरे लिए है
नज़र से दिल में समाने वाले

सिवा तेरी आरज़ू के इस दिल में
कोई भी आरज़ू नहीं है
सिवा तेरी आरज़ू के इस दिल में
कोई भी आरज़ू नहीं है
हर एक जज़्बा हर एक धड़कन
हर एक हसरत तेरे लिए है
हर एक जज़्बा हर एक धड़कन
हर एक हसरत तेरे लिए हैं
नज़र से दिल में समाने वाले

Curiosidades sobre a música Nazar Se Dil Men Samane Wale de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Nazar Se Dil Men Samane Wale” de Asha Bhosle?
A música “Nazar Se Dil Men Samane Wale” de Asha Bhosle foi composta por Sahir Ludhianvi.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock