Na Jane Kaun Yeh Awaz Deta

Indeevar

आ आ आ आ आ आ आ

न जाने कौन
न जाने कौन ये आवाज देता है
मेरे दिल को धड़कने के नए अंदाज़ देता है
न जाने कौन

कोई आहट कही से आ रही है
औ औ किसी को पास लाती जा रही है
ये किसने छू लिया है मेरे मन को
मेरी हर सांस महेकी जा रही है
न जाने कौन

नया रंग पर्दा मन वही है
नयी उठी घटा सावन वही है
लड़कपन जा चूका है कबसे मेरा
मगर दिल का अभी बचपन वही है
न जाने कौन

मेरे क्यूँ पाओं रुकते जा रहे है
मेरे क्यों नहीं झुकते जा रहे है
मुझे क्या बात कहनी है किसी से
मेरे लब क्यों लरज़ते जा रहे है
न जाने कौन ये आवाज देता है
मेरे दिल को धड़कने के नए अंदाज़ देता है
न जाने कौन

Curiosidades sobre a música Na Jane Kaun Yeh Awaz Deta de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Na Jane Kaun Yeh Awaz Deta” de Asha Bhosle?
A música “Na Jane Kaun Yeh Awaz Deta” de Asha Bhosle foi composta por Indeevar.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock