Mujhko Diwana Na Kar

O P Nayyar, S H Bihari

मुझको दीवाना न
कर आ मेरे करीब आ
आजा के दिल टेर लिए
बेक़रार है मेरा
मुझको दीवाना न
कर आ मेरे करीब आ

आजा के दिल टेर लिए
बेक़रार है मेरा
मुझको दीवाना न कर
चाहत में फूलों की
प्यारे काँटों से डर जाना क्या
ओ जाने जा
दुनिया वालो से गबराकर
जीते जी मर जाना क्या अजने जान
चाहत में फूलो की प्यारे
काँटों से डर जाना क्या
ओ जाने
दुनिया वालो से गबराकर
जीते जी मर जाना क्या ओ जाने जान
आजा के पुकाती है प्यार की नजर
कोण सी खामी है जरा देख तो इधर
जलवे हजारो है यहाँ
मुझको दीवाना न
कर आ मेरे करीब आ
आजा के दिल टेर लिए
बेक़रार है मेरा
मुझको दीवाना न कर

तू क्या सोचे क्या होगा
अंजाम यहाँ अफ़साने का
जो भी होगा अच्छा होगा
हाल तेरे दीवाने का
ओ जाने जान
तू क्या सोचे क्या होगा
अंजाम यहाँ अफ़साने का
जो भी होगा अच्छा होगा
हाल तेरे दीवाने का
ो जाने जान
दिल किसी तीर का निशाना तो बने
जीने का बहाना तो बने
जीना ही मुश्किल है यहाँ
मुझको दीवाना न
कर आ मेरे करीब आ
आजा के दिल टेर लिए

Curiosidades sobre a música Mujhko Diwana Na Kar de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Mujhko Diwana Na Kar” de Asha Bhosle?
A música “Mujhko Diwana Na Kar” de Asha Bhosle foi composta por O P Nayyar, S H Bihari.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock