Mujhe Pyas Aesi Pyas Lagi Hai

JAIKSHAN SHANKAR, JAIPURI HASRAT

मुझे प्यास ऐसी प्यास लगी है
मेरी प्यास मेरी प्यास को बुझा दे
आके बुझा आ के मिटा
हा हा हा
मुझे प्यास ऐसी प्यास लगी है
मेरी प्यास मेरी प्यास को बुझा दे
आके बुझा आ के मिटा
मुझे प्यास ऐसी प्यास लगी है
मेरी प्यास मेरी प्यास को बुझा दे

दरिया है ये सारा जहाँ
लाखो यहाँ है नौजवाँ
मस्ती भरा रंगी समां
प्यासी रही मेरी ही जान हा
मुझे प्यास ऐसी प्यास लगी है
मेरी प्यास मेरी प्यास को बुझा दे
आके बुझा आ के मिटा
मुझे प्यास ऐसी प्यास लगी है
मेरी प्यास मेरी प्यास को बुझा दे

सुखी जबां जखमी जिगर
टुटे बदन ओ हमसफ़र
सुखी जबां जखमी जिगर
टुटे बदन ओ हमसफ़र
ऐसा हुआ मुझपे असर
आँहें भरूँ शामों सहर
मुझे प्यास ऐसी प्यास लगी है
मेरी प्यास मेरी प्यास को बुझा दे
आके बुझा आ के मिटा
मुझे प्यास ऐसी प्यास लगी है
मेरी प्यास मेरी प्यास को बुझा दे

प्यासा है दिल ला जाम ला
एक बूंद से होगा भी क्या
प्यासा है दिल ला जाम ला
एक बूंद से होगा भी क्या
जी तो भरे ऐसी पीला
इस प्यास का कर फैसला हा
मुझे प्यास ऐसी प्यास लगी है
मेरी प्यास मेरी प्यास को बुझा दे
आके बुझा आ के मिटा
मुझे प्यास ऐसी प्यास लगी है
मेरी प्यास मेरी प्यास को बुझा दे
आके बुझा आ के मिटा
आके बुझा आ के मिटा

Curiosidades sobre a música Mujhe Pyas Aesi Pyas Lagi Hai de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Mujhe Pyas Aesi Pyas Lagi Hai” de Asha Bhosle?
A música “Mujhe Pyas Aesi Pyas Lagi Hai” de Asha Bhosle foi composta por JAIKSHAN SHANKAR, JAIPURI HASRAT.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock