Mujhe Kya Pata Tera Ghar [Jhankar Beats]

Nadeem-Shravan, Saima Nadeem

मुझे क्या पता
तेरा घर है कहा
मुझे क्या पता
तेरा घर है कहा
मुझे क्या पता
तेरा घर है कहा
जहा तेरी मर्ज़ी
तू ले चल वहा
जहा तेरी मर्ज़ी
तू ले चल वहा
मुझे क्या पता
तेरा घर है कहा
मुझे क्या पता
तेरा घर है कहा
जहा तेरी मर्ज़ी
तू ले चल वहा
जहा तेरी मर्ज़ी
तू ले चल वहा

डरता है मेरा दिल
कितना अँधेरा है
लगता है मुझको
ये भूतों का डेरा है

डरता है मेरा दिल
कितना अँधेरा है
लगता है मुझको
यह भूतों का डेरा है
है तेरा दीवाना मैं
तू मुझ पे मरती है
चाहत की राहों में
क्यों इतना डरती हैं
ऐसे न ले तू मेरा इम्तिहान
मुझे क्या पता
तेरा घर है कहा
मुझे क्या पता
तेरा घर है कहा
जहा तेरी मर्ज़ी
तू ले चल वहा
हो जहा तेरी मर्ज़ी
तू ले चल वहा

न कोई आता हैं
न कोई जाता है
झोंका हवा का भी
धड़कन बढ़ाता है

हो न कोई आता हैं
न कोई जाता है
झोंका हवा का भी
धड़कन बढ़ाते हैं
आ मेरी जनेजा ले लूं
मैं बाहों में
दिलवाले मिलते हैं
ऐसी ही रहो में

पहले न देखा था ऐसा जहा
मुझे क्या पता तेरा घर है कहा
मुझे क्या पता तेरा घर है कहा
जहा तेरी मर्ज़ी तू ले चल वहा
जहा तेरी मर्ज़ी तू ले चल वहा

आज घर जाना नहीं
आज घर जाना नहीं
आज घर जाना नहीं
आज घर जाना नहीं
घरवाले करेंगे इंतज़ार
लोग करेंगे बाते हजार
देखो पछताना नहीं
आज घर जाना नहीं
देखो पछताना नहीं
आज घर जाना नहीं

Curiosidades sobre a música Mujhe Kya Pata Tera Ghar [Jhankar Beats] de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Mujhe Kya Pata Tera Ghar [Jhankar Beats]” de Asha Bhosle?
A música “Mujhe Kya Pata Tera Ghar [Jhankar Beats]” de Asha Bhosle foi composta por Nadeem-Shravan, Saima Nadeem.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock