Mujhe Dulhe Ka Sehra Gane Do
बल्ले बल्ले बल्ले बल्ले सेहरा
बल्ले बल्ले बल्ले बल्ले सेहरा
तो ले फिर हई हड्डिपा
तो ले फिर हई हड्डिपा
तो ले फिर हई हड्डिपा
तो ले फिर हई हड्डिपा
हड्डिपा हड्डिपा हड्डिपा हड्डिपा
हो हो हो हो हो
ये चाँद के जैसे चेहरा
उसपे फूलों का सेहरा
ढोली ने ढोल बजाया
मैं कितनी दूर से आया
एक परदेसी आवारा
एक परदेसी आवारा
एक परदेसी आवारा
एक परदेसी आवारा
एक परदेसी आवारा
दुनिया के ग़म का मारा
मुझे आज हसने हँसाने दो
मुझे दूल्हे का सेहरा गाने दो
मुझे दूल्हे का सेहरा गाने दो
जश्न ए सारी मनाने दो
मुझे दूल्हे का सेहरा गाने दो
मुझे दूल्हे का सेहरा गाने दो
कितनी हैं खूब जोड़ी
सबकी महबूब ये जोड़ी
ये दोनों किस्मत वाले
किस्मत के खेल निराले
ये खुशियां ये बारातें
हर जगह कहा ये बाते
ये खुशियां ये बारातें
हर जगह कहा ये बाते
दिल की बातों को होठों पे आने दो
मुझे दुल्हन की डोली गाने दो
मुझे दुल्हन की डोली गाने दो
जश्न ए सारी मनाने दो
ओये मुझे मुझे दूल्हे का सेहरा गाने दो
मुझे दूल्हे का सेहरा गाने दो
हड्डिपा हड्डिपा
हे हे हे हे
हड्डिपा
हे हे हे हे
हड्डिपा
तू कोण कोइ सहजादी ओये
मैं कोण कोई फरयादी
क्या मै क्या मेरा अफ़साना
अपनों में एक बेगाने
तू कोण कोइ सहजादी
मैं कोण कोई फरयादी
क्या मैं क्या मेरा अफ़साना
अपनों में एक बेगाने
क्या जाने लोग दीवाने
मिलने के कई बहाने
क्या जाने लोग दीवाने
मिलने के कई बहाने
क्या जाने लोग दीवाने
मिलने के कई बहाने
ज़रा महफ़िल को रंग में आने दो
मुझे दुल्हन की डोली गाने दो
मुझे दुल्हन की डोली गाने दो
एक परदेसी आवारा
एक परदेसी आवारा
एक परदेसी आवारा
दुनिया के गम का मारा
मुझे आज हसने हँसाने दो
मुझे दूल्हे का सेहरा गाने दो
मुझे दूल्हे का सेहरा गाने दो