Milne Ko Aate Ho

LAXMIKANT PYARELAL, VARMA MALIK

मिलने को आते हो
मिलने को आते हो फिर भी
फिर भी
मुलाकात नही करते हो
बाते तो करते हो लेकिन वो वो वो वो
वो बात नही करते
मिलने को आते हो फिर भी
फिर भी
मुलाकात नही करते हो
बाते तो करते हो लेकिन वो वो वो वो
वो बात नही करते
मिलने को आते हो
मिलने को आते हो फिर भी

आते हो चले जाते हो तुम
कुच्छ सुनते हो ना कहते हो
आते हो चले जाते हो तुम
कुच्छ सुनते हो ना कहते हो
ना जाने किन ख़यालो मे
उलझे उलझे से रहते हो
उलझे उलझे से रहते हो
गुस्सा करते हो वो प्यार के
साथ नई करते
मिलने को आते हो
मिलने को आते हो फिर भी

ये सुना हैं प्यार की बात चले
तो पहरो चलती रहती हैं
ये सुना हैं प्यार की बात चले
तो पहरो चलती रहती हैं
दिन भर ही चाहे करते रहो
वो बात ख़तम नही होती है
और तुम हो ऐसे किसी बात की
शुरूवात नही करते
मिलने को आते हो
मिलने को आते हो फिर भी

कितने अरमान हमारे हैं
कितने अरमान हमारे हैं
कभी समझा हैं सोचा हैं
क्या क्या इस दिल पे गुजरी हैं
एक बार भी आके पूछा हैं
एक बार भी आके पूछा हैं
आख़िर तुम मुझसे क्यूँ ऐसे ऐसे
सवालात नही करते
मिलने को आते हो
मिलने को आते हो फिर भी
फिर भी मुलाकात नही करते हो
बाते तो करते हैं लेकिन वो वो वो वो
वो बात नही करते
मिलने को आते हो
मिलने को आते हो फिर भी

Curiosidades sobre a música Milne Ko Aate Ho de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Milne Ko Aate Ho” de Asha Bhosle?
A música “Milne Ko Aate Ho” de Asha Bhosle foi composta por LAXMIKANT PYARELAL, VARMA MALIK.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock