Meri Nazren Hasin Hai Ki Tum

O P Nayyar, Shevan Rizvi

हमे चाहे बदनाम कर दे ज़माना
मगर हम सुनाकर रहेंगे फसना
मोहब्बत छुपाओ तो छुपती नहीं है
ये आवाज रोंके से रुक्ति नहीं है
आ आ आ आ

मेरी नजरे हसी है की, तुम हो हसी
ये समझने की मुझको जरुरत नही
बात नाजरो की है, बात कुछ भी नहीं
जिस्को दिल चाहे है दुनिया में है वो वो हसी
मेरी नजरे हसी है की, तुम हो हसी
ये समझने की मुझको जरुरत नही
बात नाजरो की है, बात कुछ भी नहीं
जिस्को दिल चाहे है दुनिया में है वो वो हसी
मेरी नजरे हसी है की, तुम हो हसी

दिल को आना था इक दिन कही ना कही
दिल को आना था इक दिन कही ना कही
दिल की मंजिल जहां थी रुका है वही
बात नाजरो की है, बात कुछ भी नहीं
जिस्को दिल चाहे है दुनिया में है वो हसी
मेरी नजरे हसी है की, तुम हो हसी

ये हवा ये समा चांदनी रात का
ये हवा ये समा चांदनी रात का
क्या बाताऊ तुझे रंग जजबात का
झंक कर मेरी आँखो मैं अब देख ले
एसे से कह दू तो फिर क्या मजा बात का
बात नाजरो की है, बात कुछ भी नहीं
जिस्को दिल चाहता है दुनिया में है वो हसी
मेरी नजरे हसी है की, तुम हो हसी

प्यार करना पड़ा दर्द सेहना पडा
प्यार करना पड़ा दरद सेहना पडा
तुजको देखा तो खामोष रहना पडा
लाख दमन बचाया ना हम बचना सके
एसे से मजबुर हो कर ये कहना पडा
बात नाजरो की है, बात कुछ भी नहीं
जिस्को दिल चाहे है दुनिया में है वो हसी
मेरी नजरे हसी है की, तुम हो हसी
ये समझने की मुझको जरुरत नही
बात नाजरो की है, बात कुछ भी नहीं
जिस्को दिल चाहे है दुनिया में है वो हसी
मेरी नजरे हसी है की, तुम हो हसी

Curiosidades sobre a música Meri Nazren Hasin Hai Ki Tum de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Meri Nazren Hasin Hai Ki Tum” de Asha Bhosle?
A música “Meri Nazren Hasin Hai Ki Tum” de Asha Bhosle foi composta por O P Nayyar, Shevan Rizvi.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock