Mere Pyare Sanam Ki Hai Pyari Gali [Original]

Swami Ramanand Saraswati

मेरे प्यारे सनम की है प्यारी गली हो
प्यारी गली हो प्यारी गली हो
मेरे प्यारे सनम की है प्यारी गली हो
प्यारी गली

मुझे दिल की तमन्ना जहा
ले चली हाए जहा ले चली हो
मेरे प्यारे सनम की है
प्यारी गली हो प्यारी गली

खेला जहा मेरा बचपन सुहाना बचपन सुहाना हो हो हो
गुजरा जहा मेरा रंगीन जमाना हो रंगीन ज़मान
जवानी जहा मेरी फूली फली हो फूली फली हो
मेरे प्यारे सनम की है प्यारी गली हो प्यारी गली

मेरे ख्वाबों मे मेरे ख्वाबों मे
चुप चुप के आते है वो आते है वो
दिल की धड़कन मे दिल की धड़कन मे आके
समाते है वो आते है वो सोई उलफत को
सोई उलफत मे आके जगाते है वो जगाते है वो
बढ़ाते है दिल की वही बेकली हाए वही बेकली हो
मेरे प्यारे सनम की है प्यारी गली हो प्यारी गली

आए सामने मेरे तो शरमाऊं मैं शरमाऊं मैं
मेरे नज़दीक आए तो गभराऊ मैं गभराऊ मैं
मेरे फूल है वो मैं हू उनकी कली मैं हू उनकी कली हो
मेरे प्यारे सनम की है प्यारी गली हो प्यारी गली

Curiosidades sobre a música Mere Pyare Sanam Ki Hai Pyari Gali [Original] de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Mere Pyare Sanam Ki Hai Pyari Gali [Original]” de Asha Bhosle?
A música “Mere Pyare Sanam Ki Hai Pyari Gali [Original]” de Asha Bhosle foi composta por Swami Ramanand Saraswati.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock