Mere Peechhe Ek Diwana

RAJINDER KRISHAN, RAVI SHANKAR

मेरे पीछे एक दीवाना
कुछ अलबेला मस्ताना
कोई रोको रे मुझ को सताये है

मेरे आगे एक दीवानी
है जिस का नाम जवानी
कोई देखो रे दिल को चुराये है

मेरे पीछे एक दीवाना

मचले जो दिल तेरा
क्या है क़ुसूर मेरा
छोडो जी छोडो पीछा
अब तो हुज़ूर मेरा
मचले जो दिल तेरा
क्या है क़ुसूर मेरा
छोडो जी छोडो पीछा
अब तो हुज़ूर मेरा

ऐसी अदाओं पे तो
कोई लुटा जाए है

मेरे पीछे एक दीवाना
कुछ अलबेला मस्ताना
कोई रोको रे मुझ को सताये है
मेरे पीछे एक दीवाना

ऐसी भी जलदी क्या है
हम को भी साथ लेलो
जाने दो गुस्सा अब तो
हाथों में हाथ लेलो
ऐसी भी जलदी क्या है
हम को भी साथ लेलो
जाने दो गुस्सा अब तो
हाथों में हाथ लेलो

देखो दीवाना कैसी
बतियाँ बनाये है

मेरे आगे एक दीवानी
है जिस का नाम जवानी
कोई देखो रे दिल को चुराये है

मेरे पीछे एक दीवाना

मुझ में जनाब बोलो
ऐसी क्या बात देखी
गालों में दिन देखा
बालों में रात देखि

ऐसे न देखो मेरा
जिया घबराये है

मेरे आगे एक दीवानी
है जिस का नाम जवानी
कोई देखो रे दिल को चुराये है

मेरे पीछे एक दीवाना

Curiosidades sobre a música Mere Peechhe Ek Diwana de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Mere Peechhe Ek Diwana” de Asha Bhosle?
A música “Mere Peechhe Ek Diwana” de Asha Bhosle foi composta por RAJINDER KRISHAN, RAVI SHANKAR.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock