Mere Banne Ki Baat Na Poochho

Ravi, Shakeel Badayuni

मेरे बनने की बात ना पूछो
मेरा बनना हरियाला है
मेरे बनने की बात ना पूछो
मेरा बनना हरियाला है
क्यू ना हो उसकी शान अनोखी
उँचे घराने वाला है
मेरे बनने की बात ना पूछो
मेरा बनना हरियाला है

मेरी बनी के रूप से घर
मे चारो तरफ उजियला है
मेरी बनी के रूप से घर
मे चारो तरफ उजियला है
उसके गोरे मुखड़े के आगे
चाँद का रंग भी कला है
मेरी बनी के रूप से घर मे
चारो तरफ उजियला है
मेरे बनने की बात ना पूछो
मेरा बनना हरियाला है

देख संधान तू मेरे
सामने सेखी ना जाता
कों सुर खाब कपार तेरी
दुल्हन मे है लगा
उसको दुनिया मे कोई
पूछने वाला ही ना था
उसको दुनिया मे कोई
पूछने वाला ही ना था
वो तो दूल्हा को दुआ दे
जो उसे ब्याह लाया
वो तो दूल्हा को दुआ दे
जो उसे ब्याह लाया
तेरी बनी के गाल है पापड़
टेडी मेडी आँखे है
अजी टेडी मेडी आँखे
है अजी टेडी मेडी आँखे है
ऊ नाक पकोड़ा होठ सूखे
उलझी उलझी जुल्फे है
अजी उलझी उलझी जुल्फे है
अजी उलझी उलझी जुल्फे है
मेरा बनना है वो शहजादा
जो नज़ो का पाला है
मेरा बनना है वो शहजादा
जो नज़ो का पाला है
मेरे बनने की बात ना पूछो
मेरा बनना हरियाला है
मेरी बनी के रूप से घर मे
चारो तरफ उजियला है

देख बन्नो मेरे आगे
तू बड़ी बात ना कर
ऐसा है तेरा बना जैसे
हो बुरा बंदर
करके शादी किया एहसान
दुल्हन ने उस पर
करके शादी किया एहसान
दुल्हन ने उस पर
वरना ऐसे को भला
कों बनता शोहार
वरना ऐसे को भला
कों बनता शोहार
तेरे बनने की ऊठ सी गर्दन
सरस जैसी टाँगे है
अजी सरस जैसी टाँगे है
अजी सरस जैसी टाँगे है
चूहे जैसे कान है उसके
कच्छुए जैसी चले है
अजी कच्छुए जैसी चले
है अजी कच्छुए जैसी चले है
मेरे बनने का नाज़ुक
मुखड़ा अलबेला मतवाला है
मेरे बनने का नाज़ुक
मुखड़ा अलबेला मतवाला है
मेरी बनी के रूप से घर
मे चारो तरफ उजियला है
मेरे बनने की बात ना पूछो
मेरा बनना हरियाला है

बैठ सीधी अरी संधान
ना दिख ये गर्मी
मान ले हार तू अब छोड़
दे ये हठधर्मी
जा री जा में नही इन
बतो से दबने वाली
जा री जा में नही इन
बतो से दबने वाली
तेरे मूह कों लगे यू
ना दिखा बेशर्मी
तेरे मूह कों लगे यू
ना दिखा बेशर्मी
हा मेरे बनने की सास निकम्मी
ससुरे है दस नंबर के
अजी ससुरे है दस नंबर
के हा हा ससुरे है दस नंबर के
मेरे बननी की ननद निखटू
ढंग बुरे है घर भरके
अजी ढंग बुरे है
घर भरके हा हा
ढंग बुरे है घर भरके
ऊ हो तेरी दुल्हन का सारा
घराना आफ़त च्चिपाकर पाला है
तेरी दुल्हन का सारा घराना
आफ़त च्चिपाकर पाला है
मेरे बनने की बात ना पूछो
मेरा बनना हरियाला है
मेरी बनी के रूप से घर
मे चारो तरफ उजियला है
मेरे बनने की बात ना पूछो
मेरा बनना हरियाला है
मेरी बनी के रूप से घर मे
चारो तरफ उजियला है
मेरे बनने की बात ना पूछो
मेरा बनना हरियाला है
मेरी बनी के रूप से घर मे
चारो तरफ उजियला है
मेरे बनने की बात ना पूछो
मेरा बनना हरियाला है
मेरी बनी के रूप से घर मे
चारो तरफ उजियला है
मेरे बनने की बात ना पूछो
मेरा बनना हरियाला है
मेरी बनी के रूप से घर मे
चारो तरफ उजियला है
मेरे बनने की बात ना पूछो
मेरा बनना हरियाला है

Curiosidades sobre a música Mere Banne Ki Baat Na Poochho de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Mere Banne Ki Baat Na Poochho” de Asha Bhosle?
A música “Mere Banne Ki Baat Na Poochho” de Asha Bhosle foi composta por Ravi, Shakeel Badayuni.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock