Main Bewafa Nahin

LAXMIKANT PYARELAL, VARMA MALIK

तू ही मंजिल तू ही मकसद कुछ भी इसके बाद नहीं
याद अगर कुछ है अगर मुझको तो
तेरे सिवा कुछ याद नहीं
यारो को दगा देते है जो यार ये है
संगदिल है बेवफा जो मक्कर वो ये है
नहीं नहीं मैं बेवफा नहीं मैं बेवफा नहीं
मैं बेवफा नहीं मैं बेवफा नहीं
नज़र से न उतरिये मैं बेवफा नहीं
नज़र से न उतरिये मैं बेवफा नहीं
दिल शीशे का टुकड़ा है फत्थर न मारिये
मैं बेवफा नहीं
नज़र से न उतरिये मैं बेवफा नहीं
मैं बेवफा नहीं
मैं बेवफा नहीं

वफ़ा के नाम पे न यु धोके से मारिये
वफ़ा के नाम पे न यु धोके से मारिये
असली दिखा ये चेहरा नकली उतरिये
मैं बेवफा नहीं नज़र से न उतरिये
दिल शीशे का टुकड़ा है पत्थर से न मारिये
मैं बेवफा नहीं
मैं बेवफा नहीं

दिल में जो थी तमन्ना
दिल में जो थी तमन्ना वो रंग लायी है
बरसो की जो तलाश थी वो आज पायी है
वो वाडे वो करर वो वफ़ा कहा गयी
वो वाडे वो कर वो वफ़ा कहा गयी
जिसके लिए जनम जनम की कसम खायी है
इलजाम से पहले इल्जाम से पहले
इल्जाम से पहले ये सोच विचारिये
दिल शीशे का टुकड़ा है पत्थर न मारिये
वफ़ा के नाम पे न यु धोके से मारिये
मैं बेवफा नहीं
मैं बेवफा नहीं

प्यार की होती है क्या प्यार की होती है क्या
इतनी बड़ी सजा ये किस खता का बदला मुझसे अपने लिया
मैं क्या बताऊं आपको मंजिल मेरी है क्या
मैं क्या बताऊं आपको मंजिल मेरी है क्या
अंजाम अभी देख न मेरे नसीब का
नसीब सवार जायेगा खुद को सवारिये
नसीब सवार जायेगा खुद को सवारिये
दिल शीशे का टुकड़ा है पत्थर न मारिये
मैं बेवफा नहीं
नज़र से न उतरिये मैं बेवफा नहीं
दिल सीसे का टुकड़ा है फत्थर न मारिये
मैं बेवफा नहीं
मैं बेवफा नहीं

Curiosidades sobre a música Main Bewafa Nahin de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Main Bewafa Nahin” de Asha Bhosle?
A música “Main Bewafa Nahin” de Asha Bhosle foi composta por LAXMIKANT PYARELAL, VARMA MALIK.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock