Kyun Mujhe Itni Khushi

Azmi Kaifi, KUMAR HEMANT

क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी की घबराता है दिल
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी की घबराता है दिल
कहीं मचल ना जाऊं कहीं फिसल ना जाऊं
मचल ना जाऊं फिसल ना जाऊं
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी की घबराता है दिल

एक मैं हूँ और बहारें बेशुमार
हो ना जाये आज आँचल तार तार

एक मैं हूँ और बहारें बेशुमार
हो ना जाये आज आँचल तार तार
धक् से हो जाता है मेरा जी जो इतराता है दिल
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी की घबराता है दिल

खिल गयी हूँ अपनी सूरत देखकर
लग ना जाए मुझको मेरी ही नज़र

खिल गयी हूँ अपनी सूरत देखकर
लग ना जाए मुझको मेरी ही नज़र
ये वो रुत है जिसमें अपने पर खुद आ जाता है दिल
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी की घबराता है दिल

ज़िन्दगी बेताब है मेरे लिए
प्यार रंगीन ख्वाब है मेरे लिए

ज़िन्दगी बेताब है मेरे लिए
प्यार रंगीन ख्वाब है मेरे लिए
सब बेहेक जाते हैं जाने क्यूँ जो बेहेकता है दिल
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी की घबराता है दिल
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी की घबराता है दिल

Curiosidades sobre a música Kyun Mujhe Itni Khushi de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Kyun Mujhe Itni Khushi” de Asha Bhosle?
A música “Kyun Mujhe Itni Khushi” de Asha Bhosle foi composta por Azmi Kaifi, KUMAR HEMANT.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock