Koi Shahri Babu [Revival]

Laximkant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

कोई सहरी बाबू
दिल लहरी बाबू हाय रे
पग बाँध गया घुँघरू
मैं छम छम नचदी फिरा
कोई सहरी बाबू
दिल लहरी बाबू हाय रे
पग बाँध गया घुँघरू
मैं छम छम नचदी फिरा
मैं तो चलूँ हौले हौले
फिर भी मन डोले
हाय वे मेरे रब्बा मैं की करा
मैं छम छम नचदी फिरा
कोई सहरी बाबू
दिल लहरी बाबू हाय रे
पग बाँध गया घुँघरू
मैं छम छम नचदी फिरा

पनघट मैं कम जाने लगी
नटखट से मैं शरमाने लगी
पनघट मैं कम जाने लगी
नटखट से मैं शरमाने लगी
धड़कन से मैं घबराने लगी
दर्पण से मैं कतराने लगी
मन खाए हिचकोले
ऐसे जैसे नैया डोले
हाय वे मेरे रब्बा मैं की करा
मैं छम छम नचदी फिरा
कोई सहरी बाबू
दिल लहरी बाबू हाय रे
पग बाँध गया घुँघरू
मैं छम छम नचदी फिरा

सपनों में चोरी से आने लगा
रातों की निंदिया चुराने लगा
सपनों में चोरी से आने लगा
रातों की निंदिया चुराने लगा
नैनों की डोली बिठा के मुझे
लेके बहुत दूर जाने लगा
मेरे घुंघटा को खोले
मीठे मीठे बोल बोले
हाय वे मेरे रब्बा मैं की करा
मैं छम छम नचदी फिरा
कोई सहरी बाबू
दिल लहरी बाबू हाय रे
पग बाँध गया घुँघरू
मैं छम छम नचदी फिरा

Curiosidades sobre a música Koi Shahri Babu [Revival] de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Koi Shahri Babu [Revival]” de Asha Bhosle?
A música “Koi Shahri Babu [Revival]” de Asha Bhosle foi composta por Laximkant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock