Koi Karke Bahana
छोरे
छोरे ओ बाके छोरे
छोरे ओ बाके छोरे
मैं थारी बबरी रे मैं थारी सबरी रे
तु म्हारी प्यास तू ही म्हारी भूख
नैना ये मतवारी गुलाबी आँख थारी
सिलिसिली जिया मा उठे हुक
कोई करके बहाना मुझे मिलने तो आ
मिलने तो आ
रात अयाँ मीठी मीठी चाँदनीय
हो रात अयाँ मीठी मीठी चाँदनीय
सुन सुन रे दीवाने मुझे मत तरसा
मत तरसा
रात अयाँ मीठी मीठी चाँदनीय
रात अयाँ मीठी मीठी चाँदनीय
तुझसे नज़र जब से मिली
मैंने पलक झपकाई नहीं
तेरी डगर लगती रही
तेरी झलक पर पाई नहीं
तुझसे लगन ऐसी लगी
हो गयी में तेरी बावरिया
पल पल लगे जैसे कई कई अर्सा
हो पल पल लगे जैसे कई कई अर्सा
रात अयाँ मीठी मीठी चाँदनीय
हो रात अयाँ मीठी मीठी चाँदनीय
सुन सुन रे दीवाने मुझे मत तरसा
मत तरसा
रात अयाँ मीठी मीठी चाँदनीय
हो रात अयाँ मीठी मीठी चाँदनीय
सावरे (सावरे)
सावरे सावरे(सावरे सावरे)
तोरे नैना (सावरे)
जिया जाये न
हम्म सतरंगी अतरंगी
सपने सजे है मेरी अखियों में
कैसी भुजे है दिल की लगी
बिन तेरे मदभरी रतियों में
ओ रे सजन दिल में बजी
याद की तेरी बाँसुरिया
प्यार बनके तू आज शबनम बरसा हम्म
प्यार बनके तू आज शबनम बरसा
रात अयाँ मीठी मीठी चाँदनीय
हो रात अयाँ मीठी मीठी चाँदनीय
कोई करके बहाना मुझे मिलने तो आ
मिलने तो आ
रात अयाँ मीठी मीठी चाँदनीय
हो रात अयाँ मीठी मीठी चाँदनीय
सुन सुन रे दीवाने मुझे मत तरसा
मत तरसा
रात अयाँ मीठी मीठी चाँदनीय
रात अयाँ मीठी मीठी चाँदनीय
हो रात अयाँ मीठी मीठी चाँदनीय
रात अयाँ मीठी मीठी चाँदनीय
छोरे ओ बाके छोरे
छोरे ओ बाके छोरे
मैं थारी बबरी रे मैं थारी सबरी रे
तु म्हारी प्यास तू ही म्हारी भूख
नैना ये मतवारी गुलाबी आँख थारी
सिलिसिली जियो म उठे हुक
रात अयाँ मीठी मीठी चाँदनीय
रात अयाँ मीठी मीठी चाँदनीय