Kar Le Pyar [Revival]

Majrooh Sultanpuri, Nitin Shankar, S D Burman

हा हा हा हा हाहा हा हा हा हा हा हा हा हा हाहा हा हा हा हा
ह्म ह्ह्म ह्म ह्ह्म ह्म ह्ह्म ह्म ह्ह्म ह्म ह्ह्म ह्म ह्ह्म ह्ह्म ह्म ह्ह्म

Hi handsome

यहाँ बैठ सकती हूँ
माफ़ कीजियेगा

Hi prince अकेले हो
शादी नहीं की प्यार भी नहीं
हा हा हा हा हा
इन्हों ने अभी तक
प्यार भी नहीं किया
कर ले प्यार करले के दिन है यही
पर चोरी से कोई देखे न कहीं
कर ले प्यार करले के दिन है यही
हो पर चोरी से कोई देखे न कहीं
अरे पगले नज़र मिला जहां मिले तुझे कोई हसीं
कर ले प्यार करले के दिन है यही
हो पर चोरी से कोई देखे न कहीं
कर ले प्यार करले के दिन है यही ए ए ए ए
हो पर चोरी से कोई देखे न कहीं

आ मैं तुझे बतला दूँ ये प्यार का रस्ता चलना
आ मैं तुझे बतला दूँ ये प्यार का रस्ता चलना
रंगीन होंठ किसी के छू कर बिन शोलों के जलना
रंगीन होंठ किसी के छू कर बिन शोलों के जलना
आँख में आँखें डाल के कुछ न कहना और मचलना
अरे हाँ अरे हाँ हाँ हाँ रे
आ के सम्भाले कोई तो फिर न सम्भलना
अरे पगले नज़र मिला जहां मिले तुझे कोई हसीं
कर ले प्यार करले के दिन है यही
हो पर चोरी से कोई देखे न कहीं

आज ही अपने दिल में रख ले तू कोई हसीना
आज ही अपने दिल में रख ले तू कोई हसीना
फिर झूम के ज़ुल्फ़ों के साये में रोज़ नज़र से पीना
फिर झूम के ज़ुल्फ़ों के साये में रोज़ नज़र से पीना
सीख ले मरना आज किसी पे ले के धड़कता सीना
अरे हाँ अरे हाँ हाँ हाँ रे
मरना न सीखा तू ने तो फिर क्या जीना
अरे पगले नज़र मिला जहां मिले तुझे कोई हसीं
कर ले प्यार करले के दिन है यही
हो पर चोरी से कोई देखे न कहीं
कर ले प्यार करले के दिन है यही हा हा
हो पर चोरी से कोई देखे न कही

Curiosidades sobre a música Kar Le Pyar [Revival] de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Kar Le Pyar [Revival]” de Asha Bhosle?
A música “Kar Le Pyar [Revival]” de Asha Bhosle foi composta por Majrooh Sultanpuri, Nitin Shankar, S D Burman.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock