Kajra Mohabbat Wala [Revival]

ONKAR PRASAD NAYYAR, S H BIHARI

कजरा मोहब्बत वाला
अँखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान

दुनिया है मेरे पीछे
लेकिन मैं तेरे पीछे
अपना बना ले मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान

कजरा मोहब्बत वाला
अँखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान

आई हो कहाँ से गोरी
आँखों में प्यार ले के
आई हो कहाँ से गोरी
आँखों में प्यार ले के
चढ़ती जवानी की ये
पहली बहार ले के
दिल्ली शहर का सारा
मीना बाज़ार ले के
दिल्ली शहर का सारा
मीना बाज़ार ले के
झुमका बरेली वाला
कानों में ऐसा डाला
झुमके ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान

दुनिया है मेरे पीछे
लेकिन मैं तेरे पीछे
अपना बना ले मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान

मोटर न बंगला माँगूँ
झुमका न हार माँगूँ
मोटर न बंगला माँगूँ
झुमका न हार माँगूँ
दिल को जलाने वाले
दिल का क़रार माँगूँ
सैय्याँ बेदर्दी मेरे
थोड़ा सा प्यार माँगूँ
सैय्याँ बेदर्दी मेरे
थोड़ा सा प्यार माँगूँ
किस्मत बना दे मेरी
दुनिया बसा दे मेरी
कर ले सगाई मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान

कजरा मोहब्बत वाला
अँखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान

जब से है देखा तुझको
हो गए गुलाम तेरे
जब से है देखा तुझको
हो गए गुलाम तेरे
अपना बना ले गोरी
आएंगे काम तेरे
अपना ये जीवन सारा
लिख देंगे नाम तेरे
अपना ये जीवन सारा
लिख देंगे नाम तेरे
कुर्ता ये जाली वाला
उसपर मोतियन की माला
कुर्ते ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान

दुनिया है मेरे पीछे
लेकिन मैं तेरे पीछे
अपना बना ले मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान

कजरा मोहब्बत वाला
अँखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान

Curiosidades sobre a música Kajra Mohabbat Wala [Revival] de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Kajra Mohabbat Wala [Revival]” de Asha Bhosle?
A música “Kajra Mohabbat Wala [Revival]” de Asha Bhosle foi composta por ONKAR PRASAD NAYYAR, S H BIHARI.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock