Kadki Tera Naam Ladki

Roshan, SHAILENDRA, Farooq Kaiser, Prem Dhawan, Usha Khanna

कड़की तेरा ही नाम का लड़की
कड़की तेरा ही नाम का लड़की
हो हो हो
जीतनी पगार मले उतना उधार चढ़े
मारे इधर भर भी
कड़की तेरा ही नाम का लड़की

कलम है दवात है दिन है न रात है
कलम है दवात है दिन है न रात है

बाप ने कहा था
बेटा बी ए पास कर के
तुम भी बनोगे अफसर दफतर के
किस्मत बोलि राजा होना है जो होगा
ये कोट पेंट टाई ये मांगे हुए भाई
जो होना था वो ही हुआ
ऐ ऐ ऐ या या या या
ये कोट पेंट टाई
ये मांगे हुए भाई
जो होना था वो ही हुआ
हो हो हो
जीतनी पगार मले उतना उधार चढ़े
मारे इधर भर भी
कड़की तेरा ही नाम का लड़की

कलम है दवात है दिन है न रात है
कलम है दवात है दिन है न रात है

सोचते है यारो संडे कैसे आएगा
आ गया संडे तो गुज़ारा कैसे जाएगा
सिनेमा में टिकट विकत लगे पैसे
है पैसो की भी छुट्टी
और दफ्तर में भी छुट्टी
तो जाए तो जाए कहाँ
ऐ ऐ ऐ या या या या
है पैसो की भी छुट्टी
और दफ्तर में भी छुट्टी
तो जाए तो जाए कहाँ
हो हो हो
जीतनी पगार मले उतना उधार चढ़े
मारे इधर भर भी
कड़की तेरा ही नाम का लड़की

कलम है दवात है दिन है न रात है
कलम है दवात है दिन है न रात है

इतना बड़ा पेट ले के सेठ आये लेट जी
हमको हुज़ूर कभी साये में न गेट जी
पुलिस अरे अरे रे गाली पे गाली खाएँ
और सॉरी कहते जाए कलर्को का रोना बुरा
हो हो हो
जीतनी पगार मले उतना उधार चढ़े
मारे इधर भर भी का लड़की.

Curiosidades sobre a música Kadki Tera Naam Ladki de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Kadki Tera Naam Ladki” de Asha Bhosle?
A música “Kadki Tera Naam Ladki” de Asha Bhosle foi composta por Roshan, SHAILENDRA, Farooq Kaiser, Prem Dhawan, Usha Khanna.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock